सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, 9 करोड़ 87 लाख की लागत से स्थापित होंगे सेंटर, किसानों की आय में होगी वृद्धि

मुरैना, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में किसानों (MP Farmers) की आय (income) बढ़ाने के लिए शिवराज सरकार (shivraj government) द्वारा बड़ी तैयारी की जा रही है। दरअसल प्रदेश में संतरा, धनिया, लहसुन उत्पादन में देश में पहले नंबर पर होने पर मध्य प्रदेश वासियों को सीएम शिवराज (cm shivraj) ने बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को इस मामले में सर्वोत्तम बताया है। वही अदरक मिर्ची अमरुद मटर और प्याज के उत्पादन में प्रदेश पूरे देश में दूसरे नंबर पर है। सीएम शिवराज द्वारा आज 3 जिलों में इनक्यूबेशन सेंटर का भूमि पूजन किया गया। इस दौरान सीएम शिवराज द्वारा किसानों के लिए बड़ी घोषणा की गई। वही CM Shivraj ने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए लगातार शिवराज सरकार प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश संतरा, धनिया, लहसुन उत्पादन में देश में पहले नंबर पर है। अदरक, मिर्ची, अमरुद, मटर और प्याज के उत्पादन में प्रदेश पूरे देश में दूसरे नंबर पर है। अगर किसान अपने इस उत्पादन की छोटी-छोटी फ़ूड प्रोसेसिंग इकाई खोल लें, तो जनता को शुद्ध सामग्री, युवाओं को रोजगार के अवसर और किसानों को उनके उत्पाद के ठीक दाम मिल सकेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi