MP सरकार की बड़ी तैयारी, 400 से अधिक ट्रीटमेंट प्लांट होंगे तैयार, दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य, मिलेगा बड़ा लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार (MP Government)) बड़ी तैयारी में है। विकास कार्य के तहत नदियों के पानी को निर्मल करने की कवायद शुरू हो गई है। शहरी इलाके में निकलने वाले गंदे पानी यानी सीवरेज (sewerage) के लिए 400 से अधिक नगर निकाय में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (MP Sewerage treatment plant) लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत प्रदेश सरकार उन नदियों को बचाने की तैयारी में है, जो नर्मदा सहित अन्य नदियों की सहायक और जल स्रोत नदियां हैं।

वही नई तैयारी के तहत 413 निकाय में 1800 एमएलडी क्षमता वाली सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किए जाएंगे। यह पूरी तैयारी मध्य प्रदेश में नदियों के पानी को स्वच्छ और निर्मल करने के लिए सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर निकाय के मल जल को शुद्ध करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट पर काम करना शुरू कर दिया है। वहीं दिसंबर 2023 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi