MP Board: 10वीं-12वीं परीक्षाओं को लेकर मंडल अलर्ट, एडमिट कार्ड जल्द! जानें ताजा अपडेट

mp board mpbse

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। वर्तमान हालातों को देखते हुए मध्‍य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of Secondary Education) सतर्क हो गया है। आज 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं से पहले सभी कलेक्टरों की एक बैठक बुलाई गई, जिसमें कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, मैदानी स्तर पर तैयारियां और केंन्द्रों समेत अन्य स्थिति-परिस्थितियों पर चर्चा की गई। वही मंडल का साफ कहना है कि जो शासन निर्देश देगा उसी हिसाब से काम किया जाएगा।इधर, अभिभावकों ने परीक्षाओं को ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन (Offline Exam) करवाने की मांग की है, चुंकी हाल ही में मप्र सरकार द्वारा 50 फीसदी छात्रों के साथ स्कूल खोलने और RGPV की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में करवाने का फैसला लिया है।

MP Weather: 48 घंटों बाद फिर बदलेगा मौसम, 10 जिलों में 10 डिग्री से नीचे पारा, जानें ताजा अपडेट

इसके अलावा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिलेवार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इस बार करीब 18 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे, वही 4 से 5 हजार केंद्र बनाएं जाएंगे, ताकी नियमों और गाइडलाइन का पूर्णत: पालन हो सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड ने हाईस्कूल व हायर सेकंडरी की त्रैमासिक और अद्धवार्षिक के परीक्षा का परिणाम बुलवाए है, ऐसे में माना जा रहा है कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो परीक्षाओं को कैंसिल या फिर आगे बढ़ाया जा सकता है, अथवा बोर्ड त्रैमासिक और अद्धवार्षिक परीक्षा के परिणामों के आधार पर वार्षिक परीक्षा का परिणाम बनाने की तैयारी की जा सकती है।हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)