MP Board : 12वीं के परीक्षा से पहले 2 प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर Viral, अधिकारी ने कहा- करेंगे कार्रवाई

MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में बोर्ड (MP Board) परीक्षा से पहले कक्षा 12वीं परीक्षा आयोजित की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा शनिवार को आयोजित होने वाली गणित (Maths) और जीव विज्ञान (Biology) की परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र शुक्रवार को leak गए हैं। यह प्रश्न पत्र तेजी से यूट्यूब (Youtube) और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं।

शुक्रवार शाम से वायरल (viral) हो रहे इस प्रश्न पत्र पर अब जिला शिक्षा अधिकारी(DEO)  ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाए जाएंगे। बता दें कि इसी सप्ताह में हुए 11वीं के प्रश्न पत्र भी सोशल इंटरनेट मीडिया पर तेजी से Viral हो गए थे।माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा लगातार प्रश्न पत्र को लेकर गोपनीयता बरकरार रखने के दावे किए जाते हैं। इस बीच लगातार प्रश्न पत्रों का लीक होना शिक्षा विभाग पर बड़े प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi