भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of Secondary Education) के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं (10th 12th MP Board Exam New Date) अब फरवरी की बजाय मार्च में आयोजित की जाएगी।ये परीक्षाएं 1 से 31 मार्च तक चलेंगी। इस संबंध में माशिमं ने शुक्रवार को संशोधित आदेश जारी किया है और स्कूल शिक्षा मंत्री ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर ही आयोजित की जा रही है। इस बार फरवरी महीने से ही छात्र-छात्राओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं ली जा रही है। प्रैक्टिकल परीक्षाओं के होने के बाद मार्च से ही बोर्ड परीक्षाएं ली जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षायें 13 फरवरी से मार्च के बीच में संपन्न होगी। प्रायोगिक परीक्षायें 13 से 28 फरवरी 2023 एवं सैद्धान्तिक परीक्षायें 01 मार्च से 31 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएंगी ।
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा अब 15 फरवरी की बजाय एक मार्च से शुरू होगी। इस संबंध में माशिमं ने शुक्रवार को संशोधित आदेश जारी किए है।आदेश में लिखा है कि प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक होंगी एवं सैद्वांतिक परीक्षाएं 1 मार्च से 31 मार्च 2023 के बीच आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। मंडल द्वारा परीक्षा के संबंध में विस्तृत समय-सारिणी जल्द घोषित किया जाएगा दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि मंडल ने 3 अक्टूबर 2022 को निर्देश जारी कर हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित कर दी थी। आदेशानुसार, दोनों कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से 25 मार्च 2023 के बीच और सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च 2023 के बीच होनी थी,लेकिन तारीखों के ऐलान के बाद से ही वार्षिक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने पर बोर्ड के सदस्यों ने विरोध किया था। उनका कहना था कि फरवरी में परीक्षाएं शुरू होने से विद्यार्थियों को पढने का समय नहीं मिल पाता है, वही प्रदेश के कई स्कूलों में कोर्स भी अधूरा रह जाता है, ऐसे में इसका पूरा असर छात्रों और रिजल्ट पर पड़ता है।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षायें 13 फरवरी 2023 से प्रारंभ होंगी।
प्रायोगिक परीक्षायें 13 से 28 फरवरी 2023 एवं सैद्धान्तिक परीक्षायें 01 मार्च से 31 मार्च 2023 तक होंगी।
— इन्दरसिंह परमार (मोदी का परिवार) (@Indersinghsjp) November 4, 2022