MP Board : 10वीं-12वीं छात्रों के लिए बड़ी खबर, बिना विलंब शुल्क इस तिथि तक कर सकेंगे फॉर्म में संशोधन

Kashish Trivedi
Published on -
mp board mpbse

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 की तारीखों की घोषणा कर दी है। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से और 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा के दिनों में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।

एमपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार, 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी, 2022 से शुरू होगी और 10 मार्च, 2022 तक जारी रहेगी, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी और अगले 12 मार्च को समाप्त होगी। वही MP Board 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं के लिए नामांकन और परीक्षा फॉर्म में संशोधन के अंतिम तिथि घोषित कर दी गई है। वहीं जिन छात्रों ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है। विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भी भर सकेंगे।

दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए नमक होना परीक्षा फॉर्म में 15 दिसंबर 2021 तक बिना किसी विलंब शुल्क के संशोधन कर सकेंगे। छात्रों को ₹300 नियमित शुल्क जमा कर परीक्षा आवेदन पत्र में संशोधन करने की अनुमति होगी। वही अंतिम तिथि के बाद में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जा सकेगा।

इसके अलावा 30 नवंबर 2021 तक छात्र 2 हजार रूपए की विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे जबकि 31 दिसंबर 2021 तक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों को 5 हजार रूपए विलंब शुल्क देना होगा। वहीं परीक्षा शुरू होने से 1 माह पहले अर्थात 16 जनवरी तक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों को 10 हजार 2 विलंब शुल्क देने होंगे।

Read More: पिता को याद कर भावुक हुए पूर्व मंत्री दीपक जोशी, सेवा दिवस के रूप में मनाई पुण्यतिथि

रविवार को, मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने घोषणा की कि बोर्ड अगले फरवरी में कक्षा 10 और 12 के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि बोर्ड ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के सिलेबस को कम कर दिया है। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कमी की गई है। छात्रों को सुबह 8:30 बजे तक अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा और अनिवार्य थर्मल स्कैनिंग से गुजरना होगा। उन्हें परीक्षा से 15 मिनट पहले तक प्रवेश की अनुमति होगी।

MP Board 10वीं टाइम टेबल 2022

  • 18 फरवरी, 2022 – हिंदी
  • 22 फरवरी- गणित
  • 24 फरवरी- उर्दू
  • 26 फरवरी- सामाजिक विज्ञान
  • 2 मार्च- विज्ञान
  • 5 मार्च- अंग्रेज़ी
  • 8 मार्च- संस्कृत
  • 9 मार्च- मराठी, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, पेंटिंग, संगीत
  • 10 मार्च – सभी एनएसक्यूएफ विषय

MP Board 12वीं टाइम टेबल 2022 (कला, विज्ञान, वाणिज्य)

  • फरवरी 17, 2021 – अंग्रेज़ी
  • फरवरी 19, 2021- हिंदी
  • फरवरी 21, 2021- अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, पशुपालन दुग्ध व्यापार कुक्कुट पालन और मत्स्य पालन, विज्ञान का तत्व, भारतीय कला का इतिहास, वीओसी प्रथम पेपर
  • फरवरी 23, 2021- जैव प्रौद्योगिकी, भारतीय कला
  • फरवरी 24, 2021 – जीवविज्ञान
  • फरवरी 25, 2021- राजनीति विज्ञान, वीओसी दूसरा पेपर
  • फरवरी 28, 2021 – रसायन विज्ञान, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान और गणित के तत्व, ड्राइंग और पेंटिंग, गृह प्रबंधन, पोषण और वस्त्र, वीओसी तीसरा पेपर
  • मार्च 3, 2021-  गणित
  • मार्च 4, 2021- समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि (मानविकी समूह), गृह विज्ञान, ड्राइंग और डिजाइनिंग, बहीखाता पद्धति और लेखा, पर्यावरण शिक्षा और ग्रामीण विकास + उद्यमिता (वीओसी)
  • मार्च 7, 2021- सूचनात्मक व्यवहार
  • मार्च 9, 2021- भूगोल, फसल उत्पादन और बागवानी, स्थिर जीवन और डिजाइन, शरीर रचना विज्ञान और स्वास्थ्य
  • मार्च 10, 2021- उर्दू, मराठी
  • मार्च 11, 2021 – सभी एनएसक्यूएफ विषय, शारीरिक शिक्षा
  • मार्च 12, 2021- संस्कृत

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News