MP Board : 10वीं-12वीं छात्रों के लिए बड़ी खबर, बिना विलंब शुल्क इस तिथि तक कर सकेंगे फॉर्म में संशोधन

mp board mpbse

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 की तारीखों की घोषणा कर दी है। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से और 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा के दिनों में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।

एमपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार, 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी, 2022 से शुरू होगी और 10 मार्च, 2022 तक जारी रहेगी, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी और अगले 12 मार्च को समाप्त होगी। वही MP Board 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं के लिए नामांकन और परीक्षा फॉर्म में संशोधन के अंतिम तिथि घोषित कर दी गई है। वहीं जिन छात्रों ने परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है। विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भी भर सकेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi