MP BOARD EXAM: बोर्ड परीक्षा कल से शुरू, केंद्रों की होगी लाइव निगरानी

Published on -
-MP-BOARD-EXAM--Board-exams-begin-on-1-march--centers-will-be-under-live-surveillance

भोपाल|  माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाएं  कल 1 व 2 मार्च से प्रारंभ हो रही है।  बोर्ड परीक्षा शुरू होने के पहले दिन 45 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। वहीं अन्य दिन 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। दसवीं और बारहवीं एवं हायर सेकेंडरी (व्यावसायिक) परीक्षा की उत्तर पुस्तिका निर्धारित समय से दस मिनिट पहले और प्रश्न पत्र पांच मिनिट पहले दिया जाएगा। बता दें कि 1 मार्च से 27 मार्च तक हाई स्कूल की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। 

इस बार प्रदेश के प्रत्येक संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इतना ही नहीं भिंड और मुरैना जिलों के कई परीक्षा केंद्रों वेब कास्टिंग एवं वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। दोनों परीक्षाओं में करीब 19 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बोर्ड परीक्षा में नक़ल को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए सख्त कदम उठाये जा रहे हैं| बोर्ड द्वारा इस साल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हाईस्कूल व हायर सेकंडरी की परीक्षा के दौरान भिंड व मुरैना जिलों के 20-20 परीक्षा केंद्रों पर नकल प्रकरण रोकने के लिए लाइव वेब कास्टिंग एवं वीडियो रिकॉर्डिंग कराने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जिला कलेक्टरों को केंद्रों का चयन करने के निर्देश दिए गए हैं।

बोर्ड ने परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का समय निर्धारित कर दिया है। पहले स्टूडेंट बिना किसी की अनुमति के सुबह 8.55 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकते थे। मंडल द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक परीक्षा केंद्र से 100 गज की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा केंद्रों में सतत निगरानी के लिए तीन उड़नदस्ता टीम गठित कर दी गई हैं। क्लास में सामूहिक नकल या अन्य व्यक्ति द्वारा नकल करवाने पर सभी परीक्षार्थियों का परीक्षाफल निरस्त किया जाएगा। पिछले साल नक़ल के कई मामले सामने आये थे, वहीं कई जगह प्रश्न पत्रों के सोशल मीडिया में वायरल होने की भी खबरे आई थी, शिवपुरी मुरैना में यह मामले सामने आये थे| इस बार इस सम्बन्ध में सख्त निगरानी बरती जायेगी| 

दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। वहीं हायर सेकेंडरी की परीक्षा 2 मार्च से 2 अप्रैल तक सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी। माशिमं के अनुसार हायर सेकंडरी परीक्षा प्रदेश के 3864 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही है वहीं हाईस्कूल परीक्षा 3864 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इसमें से 466 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील और 116 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। बता दें कि सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगाई गई है। लिहाजा परीक्षा कार्य के अतिरिक्त कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा केंद्रों के आसपास दिखाई नहीं देगा।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News