MP Board: 10वीं में फेल छात्रों के पास अब भी है 2 मौके, 15 के बाद 12वीं का रिजल्ट

mp board

भोपाल।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं।इस साल एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 62.84 फीसदी रहा। इसमें 360 स्टूडेंट्स ने मेरिट लिस्ट में स्थान पाया। जिसमें 15 छात्र छात्राएं 100 फीसदी अंकों के साथ पास हुए हैं। इस साल 11 लाख से ज्यादा बच्चे 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से करीबन 2,22,944 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं। जिसके बाद हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तरित रहे छात्रों के पास अपने आगे की पढ़ाई जारी रखने का एक और मौका है। राज्य सरकार की “रुक जाना नहीं” योजना के तहत विद्यार्थी फिर से परीक्षा देकर आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं। वहीं 15 जुलाई के बाद मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी कर सकता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News