MP Board : 8वीं-12वीं के बच्चों के लिए मंत्री इन्दर सिंह परमार की बड़ी घोषणा, कही ये बात

mp board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश में स्कूलों (MP School) को हाई टेक करने के साथ साथ Shivraj government बच्चों को हाई टेक (high tech) में निपुण करने की तैयारी की जा रही है इसी बीच MP Board कक्षा 8वीं से लेकर 12वीं के बच्चों के लिए मंत्री इन्दर सिंह परमार ने बड़ी घोषणा की है दरअसल  स्कूल शिक्षा और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार (indar singh parmar) ने कहा कि प्रदेश के 53 EFA (Education for all) स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artificial intelligence) एक विषय के रूप में पढ़ाया जायेगा।

इससे विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीक के ज्ञान के साथ भविष्य में वैश्विक स्तर पर आई.टी. रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। यह बात परमार ने शुजालपुर में डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Digital Transformation and Artificial Intelligence) और ऑनलाइन एजुकेशन से संबंधित सहायता देने के लिए राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड और माइक्रोसॉफ्ट के बीच एम.ओ.यू. के दौरान कही।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi