भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of Secondary Education) के 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं फरवरी-मार्च में होना है, इसके पहले अगर किसी भी छात्र के फॉर्म में कोई त्रुटी हुई है तो जल्द सुधार लें। 15 दिसंबर 2021 के बाद इसमें कोई संशोधन नहीं किया जाएगा। अभी तक 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 17 लाख छात्रों ने आवेदन किए हैं। वही 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जनवरी के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है।
खुशखबरी: नए साल से पहले केंद्र का मध्य प्रदेश को बड़ा तोहफा, इन जिलों से होगी शुरुआत
बोर्ड (MP Board MPBSE 2021-22) ने वर्ष 2022 में होने वाली 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थी आवेदन पत्रों में संशोधन 15 दिसंबर 2021 तक निर्धारित किया है। नामांकन, आवेदन पत्र भरने और भरे गए आवेदन पत्रों में ऑनलाइन संशोधन के लिए पहले ही दिशा निर्देश भी जारी कर दिए है। मप्र शासन द्वारा मान्यता प्राप्त और मंडल से संबंद्धता प्राप्त संस्थाओं के द्वारा भरे गए नामांकन फार्म, ग्राह्यता फार्म या परीक्षा आवेदन पत्रों का शुल्क जमा न होने की जानकारी संस्थावार, संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, जिला शिक्षा अधिकारी एवं मंडल के संभागीय अधिकारी के लागिन में उपलब्ध कराई जाएगी। संबंधित अधिकारी कार्य को समयावधि में पूरा कराएंगे।
मप्र शासन ने आईआरएस राजीव जैन को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
वही जनवरी के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड (MP Board 10th-12th Admit card ) जारी किए जा सकते है।चुंकी फरवरी में परीक्षा होना है, ऐसे में मंडल जनवरी के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी कर सकता है।एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे। वही छात्रों को भी सलाह दी जाती है कि वे मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट http://mpbse.nic.in पर जाकर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।इसके अलावा जारी होने वाले एडमिट कार्ड छात्र के संबंधित स्कूल में भी भेज जाएंगे। जहां छात्र स्कूलों से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
देरी पर देना होगा इतना शुल्क
- 31 दिसंबर तक नियमित विलंब शुल्क 5,000 रुपये रहेगा।
- माशिमं की परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र के 1 माह पूर्व नियमित शुल्क विलंब शुल्क 10,000 रुपये हो जाएगा।
- परीक्षा आवेदन पत्र में संशोधन के लिए 15 दिसंबर तक 300 रुपये और फिर अंतिम तिथि के बाद में किसी भी प्रकार का संशोधन नही किया जा सकेगा।
MP Board के जारी कार्यक्रम अनुसार
- मध्य प्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च और कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च की अवधि में होगी।
- सभी परीक्षाएँ सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच होगी।
- कक्षा 10वीं और 12वीं के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएँ उनके विद्यालय में 12 फरवरी से 25 मार्च 2022 के बीच और स्वाध्यायी छात्रों की उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्र पर 17 फरवरी से 20 मार्च 2022 के बीच होगी।
- MP Board ने संबद्ध सभी विद्यालयों के प्राचार्य को शाला के नोटिस बोर्ड पर परीक्षा कार्यक्रम चस्पां करने के निर्देश दिए हैं।
- कक्षा अध्यापक के द्वारा भी संबंधित कक्षा के परीक्षार्थियों को परीक्षा विषय, प्रश्न-पत्र दिनांक, दिवस और समय की जानकारी दी जाएगी।
- नियमित, स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक बधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षाएँ समान रूप से एक ही तिथि और समय में होगी।