भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के कॉलेज छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य स्तर पर कैरियर मेले का आयोजन होगा ।जिला स्तरीय कैरियर मेले में 10 बच्चों का चयन कर राज्य स्तरीय कैरियर मेले का आयोजन करें।वही जल-संसाधन, मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति छात्रावास में रह रहे छात्रों को आधुनिक सुविधा मिलेगी। इसके लिए उन्होंने प्रमुख सचिव से चर्चा कर कई बड़े निर्देश दिए।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : स्व सहायता समूह को सीएम शिवराज का बड़ा तोहफा, वितरित करेंगे 300 करोड़ रुपए की राशि
सोमवार को सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में जिला स्तरीय “कैरियर अवसर मेले” का शुभारंभ करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पढ़ाई के साथ ही रोजगार का लाभ देने के लिए कैरियर मेले का आयोजन सराहनीय कदम है। कैरियर मेले में विद्यार्थियों के लिये एक सुनहरा अवसर है। पूर्व में कैरियर मेले में तकनीकी क्षेत्र के बच्चों को प्राथमिकता मिलती थी। अब यह व्यवस्था बदल रही है। उच्च शिक्षण संस्थानों में भी प्लेसमेंट सेल के माध्यम से युवाओं को अपने कैरियर में मदद मिल रही है। सरोजिनी नायडू महाविद्यालय को नैक से एक ग्रेड प्राप्त है। ए++ ग्रेड पाने के लिए हर संभव मदद करने के लिए शासन (MP Government) तैयार है। जिला स्तरीय कैरियर मेले में 10 बच्चों का चयन कर राज्य स्तरीय कैरियर मेले का आयोजन करें।
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश अव्वल रहा है। इससे शिक्षा में वृहद परिवर्तन देखने को मिलेगा।स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना में लगभग ढाई लाख विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सरोजिनी नायडू महाविद्यालय की प्राचार्य प्रतिभा सिंह ने बताया कि कैरियर मेले में जिले के विभिन्न महाविद्यालय से 750 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। विभिन्न क्षेत्रों से 22 कंपनियों ने मेले में सहभागिता की है। इसमें नेटलिंक, एक्सिस बैंक, दावत फुड्स, मेगनम ग्रुप, पेटीएम आदि कंपनियाँ शामिल हैं। इस अवसर पर मंत्री द्वय ने महाविद्यालय परिसर में लगे स्टॉल का अवलोकन भी किया।
MP कर्मचारियों के लिए सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, अप्रैल महीने से मिलेगा लाभ, होगा समस्याओं का समाधान
वही सोमवार को जल-संसाधन, मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट से उनके भोपाल आवास पर इन्दौर के विभिन्न अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावासों से आये छात्रों ने मुलाकात की और छात्रावास में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मांग-पत्र भी सौंपा। छात्रों ने छात्रावास में तकनीकी शिक्षा, पुस्तकालय, कोचिंग, स्कॉलरशिप एवं आवास भत्ता सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री सिलावट और प्रमुख सचिव को अवगत कराया। छात्रों से चर्चा करते हुए प्रमुख सचिव ने सभी को आश्वस्त किया की मप्र शासन कि मंशा अनुसार सभी छात्रवासों में आधुनिक पुस्तकालय, 4 से 5 कंप्यूटर के साथ कोचिंग संस्थानों से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष व्यवस्था शुरू की जाएगी।
छात्रों के लिए ऐसी रहेगी व्यवस्था
छात्रों की मांग पर सिलावट ने प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य के साथ चर्चा की और उन्हें तत्काल निराकरण के लिए निर्देशित किया।डॉ. पल्लवी जैन ने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावासों में शिक्षा एवं खेल के स्तर को बढ़ावा देने सहित अन्य बेहतर सुविधाएँ मुहैया कार्य योजनाएँ बनाई जा रही हैं। इसके लिए टीम बनाकर छात्रावासों का निरीक्षण किया जा रहा है। छात्रावास की समस्याओं का जल्द निकारण कर लिया जाएगा। जनजाति बहुल क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने एवं गुणात्मक शिक्षा मुहैया करवाने के उद्देश्य से छात्रावास निर्माण, तकनीकी शिक्षा, पुस्तकालय, खेल स्टेडियम निर्माण एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं के विकास कार्यों की स्वीकृति दी जा रही है, जिनका कार्य भी जल्द प्रारंभ कर दिए जाएंगे।