MP: चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस ने सभी 229 प्रत्याशियों को पीसीसी बुलाया

mp-congress-229-candidates-meeting-on-6-th-december-in-PCC-bhopal

भोपाल| मतदान के बाद अब सबकी नजर चुनाव परिणाम पर है| 11 दिसम्बर को मतगणना होगी और दोपहर तक यह तय हो जाएगा प्रदेश में किसकी सरकार होगी| फिलहाल सभी राजनीतिक दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और अब मतगणना की तैयारियों में जुट गए हैं| कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को 6 दिसंबर को भोपाल बुलाया है। 

कांग्रेस के सभी 229 प्रत्याशी 6 दिसम्बर को भोपाल पहुंचेंगे|  पार्टी नेता यहीं आगे की रणनीति बनाएंगे। इस बैठक में सभी प्रत्याशियों को मतगणना वाले दिन के लिए तैयार किया जाएगा, जिस तरह कांग्रेस ईवीएम मशीनों पर सवाल उठा चुकी है, अब मतगणना में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रत्याशियों को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए जाएंगे| प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सभी प्रत्याशियों से चर्चा करेंगे| टिकट बंटने के बाद यह पहला मौक़ा होगा जब सभी प्रत्याशी एक साथ होंगे| कांग्रेस के इस ट्रेनिंग कैंप में प्रत्याशियों को ट्रेनिंग दी जाएगी कि कैसे उन्हें मतगणना के दिन सुरक्षा और सावधानी बरतनी है| कैसे गड़बड़ियों को पहचानना और रोकना है| मतगणना से 5 दिन पहले 6 दिसंबर को ट्रेनिंग होगी|


About Author
Avatar

Mp Breaking News