MP Congress News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 13 मार्च यानी सोमवार को कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है, प्रदेश भर से कांग्रेसी राजभवन का घेराव करेंगे। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के दिग्गज जुटेंगे। चुनाव से पहले कांग्रेस के इस प्रदर्शन को मैदान में उतरने का आगाज माना जा रहा है।भोपाल में महंगाई, बेरोजगारी, अदाणी समूह पर सरकार की चुप्पी, गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर होगा कांग्रेस का यह प्रदर्शन होगा
चुनाव से पहले इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने है, चुनाव के पहले कांग्रेस का सोमवार को भोपाल में यह बड़ा प्रदर्शन होगा। इसमें पार्टी के सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे। महंगाई, बेरोजगारी, अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग पर हो रहे अत्याचार, गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने और अदाणी समूह पर सरकार की चुप्पी का मुद्दा इसमें उठाया जाएगा। प्रदर्शन में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पूरे प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित नेताओं को इसमें शामिल होने के निर्देश दिए है। राजभवन घेराव के इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी विधायक, प्रदेश, जिला व ब्लाक इकाइयों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
कमलनाथ होंगे शामिल, दिग्विजय नहीं
कांग्रेस के इस प्रदर्शन में भोपाल में पहुंचे कार्यकर्ता साेमवार को रोशनपुरा चौराहा स्थिति जवाहर भवन से कूच करेंगे। घेराव और प्रदर्शन से पहले खुद कमलनाथ प्रदेश भर से पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। हालांकि इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल नही होंगे, दिग्विजय सिंह दिल्ली में आयोजित कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल होंगे।
कांग्रेस के दिग्गजों की माने तो यह प्रदर्शन राज्य सरकार के विरोध में विधानसभा चुनाव की तैयारी की शुरुआत है। इसमें आमजन से जुड़े सभी मुद्दों को उठाया जाएगा। अदाणी समूह के प्रकरण में जिस तरह से केंद्र औेर राज्य सरकार ने चुप्पी साध रखी है, उस पर जवाब मांगा जाएगा।हालांकि प्रदर्शन से पहले पुलिस भी खासी चौकस है, भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है। कांग्रेस की सभा के बाद प्रदर्शनकारी रोशनपुरा चौराहे से पैदल मार्च करते हुए राजभवन जाएंगे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।