आखिर इस कलेक्टर ने कैसा किया काम! कांग्रेस की जुबां पर चढ़ गया उनका नाम

MP Congress Praise Sheopur Collector: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले  श्योपुर कलेक्टर सुर्खियों में आ गए है। इसका कारण श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार द्वारा जिले के भीतर आदिवासियों के हक के पट्टा वितरण में चल रहे भ्रष्टाचार को उजागर करना है, खास बात ये है कि जहां इस कदम से बीजेपी में हलचल तेज हो गई है वही कांग्रेस कलेक्टर के इस काम की मुरीद हो गई।इतना ही नहीं कांग्रेस ने अब उनके  सत्ता में आने और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर कलेक्टर को पुरस्कृत करने तक की बात कहीं है। कांग्रेस के इस एक्शन के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो चला है।

वीडियो जारी कर कलेक्टर ने दी थी जानकारी

दरअसल, दो दिन पहले श्योपुर के कलेक्टर संजय कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी कि जिले के भीतर गरीब आदिवासियों को दिए जाने वाले पट्टा वितरण में भारी अनियमिततायें हुई है और बजाय वास्तविक हितकारी को पट्टा वितरण करने के ऐसे लोगों को पट्टे दे दिए गए हैं जो ना तो गरीब हैं और नहीं पात्र, बल्कि इनमें बहुत संख्या में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के लोग शामिल हैं।

कलेक्टर ने यह भी बताया कि पट्टा पाने वाले अधिकांश लोगों को चिन्हित कर लिया गया है और उन्हें चेतावनी दी जा रही है कि वह जल्दी अपने पट्टे सरेंडर कर दें वरना उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने यह भी संकेत दिए कि इस पूरे मामले में जो भी अधिकारी- कर्मचारी दोषी हैं उनको भी चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  होते ही प्रदेश भर में हड़कंप मच गया , वही कांग्रेस ने इस मुद्दे को लपकते हुए हमला करना शुरू कर दिया है। आज शुक्रवार सुबह ही पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इस मामले को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला और सीएम शिवराज से 5 सवाल पूछे है।

कांग्रेस ने लिया सरकार को आड़े हाथ

कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- शिवराज जी, आप भ्रष्टाचार में नवाचार की पाठशाला बन गए हैं। आपने आदिवासियों पर अत्याचार की सारी हदें पार कर दी हैं। अब तक जनता आरोप लगाती थी, लेकिन अब तो सरकारी अधिकारी भी इस पर मुहर लगा रहे हैं। यह भी पढ़े. श्योपुर मे आदिवासियों के पट्टे के मामले में कमलनाथ ने शिवराज पर दागे 5 सवाल, पूछा- कितना कमीशन खाया? भाजपा से क्या संबंध?

बाहर के लोगों को दिए पट्टे

कमलनाथ ने आगे लिखा है कि आदिवासी बहुल श्योपुर जिले के कलेक्टर ने खुलासा किया है कि जिले में बड़े पैमाने पर बाहरी लोगों को अवैध पट्टे दिए गए हैं ।आदिवासियों के नाम पर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के लोगों को पट्टे दे दिए गए। इस घोटाले में आपकी पूरी सरकारी मशीनरी शामिल है।

नेता प्रतिपक्ष ने की पुरुस्कार देने की घोषणा

कमलनाथ के एक्स पर पोस्ट के बाद नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर लीडर डॉ गोविंद सिंह ने श्योपुर कलेक्टर को इस खुलासे के लिए बधाई दी और कहा कि कलेक्टर ने वास्तव में गरीब हितैषी काम किया है और कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

कांग्रेस मीडिया प्रभारी मिश्रा ने किया ट्वीट

दूसरी ओर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी के के मिश्रा ने भी कलेक्टर की इस पूरे मामले में जमकर तारीफ की और एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि भ्रष्टाचार के बीहड़ मप्र में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ संघर्षशील एक कलेक्टर,श्योपुर बधाई के पात्र हैं….. मनरेगा के बाद बाढ़ राहत घोटाला भी किया उजागर,दोषियों पर कराई FIR…collector साहब,अकेले पटवारी ही जिम्मेदार नहीं हैं, कृपाकर गठजोड़ के पूरे गिरोह पर नकेल कस दीजिए…हालांकि मुझे पूरा यकीन है 50% कमीशन राज के मुखिया आचार संहिता प्रभावी होते ही आपका तबादला कर देंगे…. ईमानदारों और ईमानदारी से उन्हें नफरत जो है…!!

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और कभी भी चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता या तारीखों का ऐलान किया जा सकता है, ऐसे समय में कलेक्टर द्वारा श्योपुर जिले में पट्टा वितरण और बाढ वितरण राशि में किए गए घोटाले का खुलासा कर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है, वही कांग्रेस को भी चुनाव में भुनाने के लिए मुद्दा दे दिया है, जो बीजेपी और राज्य की शिवराज सरकार के लिए मुसीबत बन सकता है।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News