MP Corona: 24 घंटे में 1760 नए पॉजिटिव, 4 की मौत, इंदौर-भोपाल में ज्यादा केस

Pooja Khodani
Published on -
mp corona today 20 feb 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में कोरोना (MP Corona Today) के आंकड़ों का ग्राफ दिनों दिन नीचे आ रहा है और एक्टिव केस 16 हजार पहुंच गए है। 14 फरवरी 2022 को आई रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1700 से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव (MP Corona Update Today 14 Feb 2022) सामने आए है और 4 की मौत दर्ज की गई है। राहत की बात ये है कि करीब 4555  मरीज डिस्चार्ज भी हुए है। वर्तमान में संक्रमण दर 2.4% के आसपास और रिकवरी रेट 95.00% बना हुआ है।

शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, जिलों-ग्राम पंचायतों को होगा लाभ, ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम

आज 14 फरवरी 2022 को आई रिपोर्ट्स के अनुसार, 1760 नए कोरोना पॉजिटिव (MP Corona Report Today) में से भोपाल में 372, इंदौर में 155, रायसेन में 66, सागर में 62, सीहोर में 63, सिवनी 74, शिवपुरी में 53, विदिशा में 51पन्ना-नरसिंहपुर में 40-40, बाकी अन्य जिलों में मिले है। वही भोपाल, दतिया, अलीराजपुर और जबलपुर में एक-एक मौत दर्ज की गई है। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 16929 हो गई है।वही 4555 मरीज डिस्चार्ज हुए है।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)