MP Corona: प्रदेश में अब 7527 एक्टिव केस, 4 जिलों में नया पॉजिटिव नहीं, जानें जिलेवार स्थिति

mp corona

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में कोरोना (MP Corona Today) की रफ्तार दिनों दिन कम होती जा रही है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है।  पिछले 24 घंटे में 950 नए कोरोना पॉजिटिव (MP Corona Update 20 Feb 2022) सामने आए है और 2 की मौत दर्ज की गई है। राहत की बात ये है कि बुरहानपुर कोरोना मुक्त जिला हो गया है और 4 जिलों में कोई नया केस नहीं मिला। रविवार को 1785  मरीज डिस्चार्ज भी हुए है। वर्तमान में संक्रमण दर 1.38% के आसपास और रिकवरी रेट 98.18% बना हुआ है। प्रदेश में अभी 7227 एक्टिव कोरोना केस हैं।

MP रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, इन ट्रेनों के स्टॉपेज में बदलाव, पैसेंजर बनकर चलेगी ये एक्सप्रेस

आज 20 फरवरी 2022 को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को 69 हजार टेस्ट किए गए, जिसमें रविवार को 950 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।इसमें प्रदेश में सबसे ज्यादा भोपाल में 214, इंदौर 76, जबलपुर 39, ग्वालियर में 13, बालाघाट 25, बड़वानी 3, बैतूल 39, छतरपुर 28, छिंदवाड़ा 19, दमोह 15, दतिया 13, देवास 19, धार 18, होशंगाबाद 28, कटनी 16, मंडला 14, नरसिंहपुर 16,  पन्ना 15, रायसेन 36, रतलाम 15,सागर 33, सतना 23, सीहोर 32, सिवनी 25, शहडोल 13, शिवपुरी 23, सीधी 10, विदिशा में 19  बाकी अन्य जिलों से मिले है। वही 2 की मौत विदिशा और राजगढ़ में 1-1 मौत दर्ज की गई है।

MP Weather: फिर एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, 2 दिन बाद बदलेगा मौसम, जानें हफ्ते का हाल

खास बात ये है कि प्रदेश के अशोकनगर, भिंड, बुरहानपुर, निवाड़ी में रविवार को कोई भी संक्रमित मरीज नहीं मिला। वहीं, बुरहानपुर जिले में कोई एक्टिव (Burhanpur Corona Free) केस भी नहीं है।प्रदेश में अब तक 10 लाख 34 हजार 440 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 10 लाख 16 हजार 198 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 715 मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को 12,924 लोगों को टीके लगाए गए और अब तक लोगों को कुल 11,30,31,862 वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News