भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। दिवाली के बाद मध्य प्रदेश (MP Corona Update) में कोरोना की रफ्तार धीमी होती नजर आ रही है। 6 नंवबर 2021 को प्रदेश में सिर्फ 7 नए पॉजिटव सामने आए है और 12 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 107 हो गई है। मप्र में संक्रमण दर 0.02 प्रतिशत के साथ रिकवरी रेट 98.60 प्रतिशत हो गया है।
पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर, अटक सकती है नवंबर की पेंशन, जानें क्यों
मध्य प्रदेश में 6 नवंबर को 7 नए पॉजिटिव (MP Corona Active Case) जिसमें 3-3 इंदौर-भोपाल और एक नीमच में केस सामने आया है।इसमें 31179 मरीजों की जांचे की गई।1594 फीवर क्लिनिक एक्टिव है।बावजूद इसके चिंता की बात ये है कि इंदौर-भोपाल में लगातार केस सामने आ रहे है और नवबंर में भी एक्टिव केसों का आंकड़ा 100 पार ही बना हुआ है।
इस महीने के शुरु होते ही इंदौर में लगातार 2-4 नए केस रोजना सामने आ रहे हैं।यहां 5 दिन में 12 पॉजिटिव पाए गए हैं। अधिकांश की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री सामने नहीं आई है। इसके पूर्व 1 नवम्बर को 2, 2 नवम्बर को 1, 3 नवम्बर को 3 तथा 4 नवम्बर को 3 पॉजिटिव पाए गए थे। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 25 से ज्यादा हैं, जो कोविड केयर सेंटर में एडमिट हैं।वही भोपाल में भी लगातार केस सामने आ रहे है।
MP News: पंचायत सचिव समेत 4 सस्पेंड, 28 कर्मचारियों को नोटिस, 2 लाइसेंस भी निलंबित
बता दे कि मध्यप्रदेश में अब तक प्रदेश में 7.14 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं। पहला डोज 4.99 करोड़ और दूसरा डोज 2.15 करोड़ लोगों को लग चुका है। वही वैक्सीनेशन महाअभियान 10 नवंबर, 17 नवंबर, 24 नवंबर और 1 दिसंबर प्रत्येक बुधवार को शुरु होगा। सरकार ने 18+ की पात्र आबादी को दोनों डोज का 100% लक्ष्य पूरा करने के लिए दिसंबर 2021 तक का समय तय किया है। प्रदेश में पात्र आबादी 5.49 करोड़ है। दूसरा डोज अभी 3.33 करोड़ और पहला डोज करीब 50 लाख को लगना है।