MP में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, आज फिर 5 पॉजिटिव, इन जिलों ने बढ़ाई चिंता

Kashish Trivedi
Published on -
dewas

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में कोरोना (corona) के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। दरअसल रविवार 17 अक्टूबर 2021 को प्रदेश में 5 नए कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 120 पहुंच गई है। हालांकि इसमें ज्यादातर मामले राजधानी भोपाल में देखने को मिल रहे हैं।

जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। उनकी ट्रेवल हिस्ट्री (travel history) देखी जा रही है, इसका मतलब साफ है कि बाहर से यात्रा कर आ रहे लोग शिकार हो रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 5 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं पिछले 5 दिनों में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 32 हो गया है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को 12 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी जबकि शुक्रवार को 6 मामले सामने आए थे।

Read More: CBSE Board Exam 2021: 10वीं-12वीं की परीक्षा की डेटशीट पर बड़ी अपडेट, जाने कैसे करे डाउनलोड

प्रदेश में 17 अक्टूबर को 48 हजार 672 कोरोना की जाँचे हुई और नये कोरोना पॉजिटिव भोपाल में 3, भिण्ड व धार में एक-एक मामले सामने आए। पॉजिटिविटी दर 0.01% रही। प्रदेश में 1596 फीवर क्लीनिक एक्टिव हैं। कोरोना संबंधित जानकारी के लिये 104 और 181 हेल्पलाइन नम्बर पर टेली कंसल्टेशन लगातार जारी है।

प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन निरंतर जारी है। अब तक 6 करोड़ 60 लाख 91 हजार 249 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये गये। प्रदेश में अब तक 7 लाख 92 हजार 670 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 10 हजार 523 की मौत हो चुकी है। अब तक 7 लाख 82 हजार 42 मरीज ठीक हो चुके हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News