Sun, Dec 28, 2025

MP Corona: आज 8678 नए कोरोना पॉजिटिव, इन जिलों ने बढ़ाई टेंशन, सीएम का बड़ा बयान

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
MP Corona: आज 8678 नए कोरोना पॉजिटिव, इन जिलों ने बढ़ाई टेंशन, सीएम का बड़ा बयान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। फरवरी 2022 से पहले मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होने लगी है।आए दिन नए केसों में गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में 8678 नए कोरोना पॉजिटिव (MP Corona Update) मामले सामने आए है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 66 हजार (MP Corona Active Case) पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 5 की मौत दर्ज की गई है।राहत की बात ये है कि 10576 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। वर्तमान में संक्रमण दर 11.00% के आसपास और रिकवरी रेट 90.81% बना हुआ है।

यह भी पढ़े.. कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अब हर महीने ऐसे मिलेगी पेंशन की रकम, जानें नई अपडेट

आज 29 जनवरी 2022 को आई रिपोर्ट्स के अनुसार, 8678 नए कोरोना पॉजिटिव में से भोपाल में 1508, इंदौर में 1905, जबलपुर में 590 और ग्वालियर में 308 बाकी अन्य जिलों से केस मिले हैं। इसके साथ ही 5 मौते दर्ज की गई है, इसमें इंदौर में 2, खरगोन, रायसेन, रतलाम में एक एक की मौत दर्ज की गई है।  इंदौर-शिवपुरी के बाद अब रतलाम में ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट की पुष्टी हुई है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए 9 सैंपल में से 5 सैंपल में ओमिक्रॉन वैरिएंट BA.1 मिला है। इन 5 मरीजों में से 2 विदेश से लौटे है और 3 लोगों की भी ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है।

यह भी पढ़े.. Gold Silver Rate : सोने और चांदी की कीमत में गिरावट जारी, जानें ताजा भाव

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)  ने कहा है कि प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने लगी है। उन्होंने राज्य सरकार (MP Government) के प्रयासों को इसका क्रेडिट दिया। “मैं इस बारे में बहुत बेफिक्र तो नहीं हूँ, मगर मेरी राय यही बन रही है कि पीक चला गया है। केस लगातार कम होने लगे हैं। इस मामले में विस्तृत समीक्षा 30 और 31 जनवरी की बैठक में करूँगा।”स्कूलों (MP School Reopen 2022) को खोलने के मामले में केंद्र सरकार से राय ली जाएगी। विशेषज्ञों से जानकारी लेने के बाद ही कोई कदम उठाए जाएंगे। स्कूलों को खोलने पर आगे फैसला होगा।वर्तमान में प्रदेश का रिकवरी रेट 90.08 फीसदी है।