MP Corona: 16 दिन में 245 नए केस, आज फिर 18 पॉजिटिव, भोपाल-इंदौर में बिगड़ते हालात!

Pooja Khodani
Updated on -
mp corona today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) की दस्तक के बीच मध्य प्रदेश में कोरोना (MP Corona Active Case) की रफ्तार दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है।आज 4 दिसंबर 2021 शनिवार फिर 18 नए पॉजिटिव मिले है, इसमें इंदौर में 6 और भोपाल में 8 नए केस मिले है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 142 हो गई है।नवंबर के आंकडों पर गौर करे तो 16 दिनों में 245 कोरोना पॉजिटिव मिले है।प्रदेश में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 0.03% हो गई है। वहीं, रिकवारी रेट 98% से ज्यादा बना हुआ है।

मप्र पंचायत चुनाव: प्रमुख सचिव तलब, 163 BLO पर होगी कार्रवाई, अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश में लगातार सामने आ रहे कोरोना मरीजों (MP Corona update) ने टेंशन बढ़ा दी है। रोजाना औसत 15 केस मिल रहे है। प्रदेश में 24 घंटे में 18 पॉजिटिव मिले है। इसमें सबसे ज्यादा भोपाल में 8, इंदौर में 6, ग्वालियर और जबलपुर में 2-2 संक्रमित मिले है। 16 दिनों में सबसे ज्यादा पॉजिटिव भोपाल में 110 और इंदौर में 85 संक्रमित मिले है।इतना ही नहीं भोपाल और इंदौर को लेकर सीएम भी चिंता जता चुके है, यही कारण है कि इन दोनों जिलों में सख्ती बढ़ाई गई है। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 142 हो गई है।प्रदेश में अब तक 7 लाख 93 हजार 223 पॉजिटिव मिल चुके है। इनमें से 7 लाख 82 हजार 553 मरीज ठीक हो चुके है।वही 10528 की मौत हो चुकी है।

Cyclone Jawad: MP से होकर जाने वाली ये ट्रेनें रद्द, भोपाल-जोधपुर का भी रूट बदला

सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)  ने कहा कि कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का सामना जन-भागीदारी मॉडल के आधार पर किया जाएगा। हम संकट के मुहाने पर खड़े हैं। प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट, वेंटीलेटर की उपलब्धता तथा अन्य सभी आपातकालीन आवश्यक व्यवस्थाएँ उपलब्ध हैं। हमारा प्रयास होगा कि इन सबकी आवश्यकता ही न पड़े। वर्तमान में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सावधानियों का कड़ाई से पालन करने के लिए वातावरण निर्माण की प्रक्रिया को गति दी जा रही है। संभावित संकट का मुकाबला मिल-जुलकर किया जाएगा। कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के साथ राज्य सरकार संपूर्ण मानवीय संवेदना के साथ खड़ी है। परिवार के सदस्य के भाव से इन बच्चों के भरण-पोषण, आवास और पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है।

नवंबर-दिसंबर के आंकड़ों पर एक नजर

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट् के अनुसार, नवंबर-दिसंबर कोरोना केसों (MP Corona Active Case Today) की बात करें तो आज 4 दिसंबर को 18, 2 दिसंबर 12, 3 दिसंबर को 15,  30 नवंबर को 20, 29 नवंबर को 12 28 नवंबर 2021 को 18, 27 नवंबर शनिवार को 23, शुक्रवार 26 नवंबर को 9, गुरुवार 25 नवंबर को 14, बुधवार 24 नवंबर को 22, मंगलवार 23 नवंबर को 12, सोमावर 22 नवंबर को 13, 21 नवंबर को 17, 20 नवंबर को 11,19 नवंबर को 6, 18 नवंबर को 7, 17 नवंबर को 5, 16 नवंबर को 4, 15 नवंबर मिले है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News