MP Corona : कम हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 9532 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 71000 के पार

mp corona today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश में एक बार फिर से कोरोना (MP Corona) की रफ्तार कम होने लगी है। दरअसल भोपाल (Bhopal Corona) में बीते 24 घंटे में 2049 मामले की पुष्टि हुई है। वहीं इंदौर (Indore corona) में 2278 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। हालांकि इंदौर में 2 मरीजों की मौत भी रिकॉर्ड की गई है। कोरोना आंकड़ों की जानकारी देते हुए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam Mishra) ने कहा कि बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 9532 नए केस (New positive) सामने आए। हालांकि राहत की बात यह है कि 10000 से अधिक लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे हैं।

आंकड़ों की जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 24 घंटे में कोरोना के 9532 नए केस आए हैं जबकि 10547 लोग ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में वर्तमान में Positivity Rate 11.95 फीसद है जबकि रिकवरी रेट बढ़ कर 90.50 पहुंच गया है। वहीं वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 71203 है। हालांकि 1390 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा राजधानी भोपाल में भी कई डॉक्टर और पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi