MP में आज 5315 कोरोना पॉजिटिव, इन जिलों स्थिति बेकाबू, एक्टिव केस 25000, सरकार अलर्ट

mp corona today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में सख्ती और नाइट कर्फ्यू के बावजूद कोरोना संक्रमण (MP Corona Update Today 2022) बेकाबू हो चला है।आए दिन कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है।आज शनिवार 15 जनवरी 2022 को फिर 5315 नए केस मिले है और 1166 मरीज डिस्चार्ज हुए है, जिसके बाद  मध्य प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 25,523 हो गई है। संक्रमण दर 6.67 प्रतिशत हो गई है।इसमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, कटनी और उज्जैन में स्थिति गंभीर बनी हुई है। 

IAS Transfer: मध्य प्रदेश में आईएएस अधिकारी का तबादला, यहां देखें लिस्ट

आज 15 जनवरी 2022 को मिले 5315 नए केसों में इंदौर में 1343, भोपाल में 986, ग्वालियर में 593, सागर में 321, जबलपुर में 316, उज्जैन में 157, कटनी में 129, विदिशा में 107 बाकी अन्य जिलों में मिले है।भोपाल में 40 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए है।भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कोविड पॉजिटिव मां ने बेटी को जन्म दिया, हालांकि नवजात की रिपोर्ट निगेटिव आई है।  होशंगाबाद से बीजेपी विधायक (MP BJP MLA) डॉ. सीतासरन शर्मा की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वर्तमान में भोपाल में 4617 और इंदौर में 7552 नए केस मिले है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)