MP Corona: SDM समेत 11253 कोरोना पॉजिटिव, 8 ने तोड़ा दम, इन जिलों में विस्फोट

Pooja Khodani
Published on -
mp corona update today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में कोरोना (MP Corona Update)  की रफ्तार दिनों दिन तेज होती जा रही है, आंकड़े 70 हजार के करीब पहुंच गए है। आज 23 जनवरी 2022 को 52 जिलों में 11253 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है और 8 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 67136 (MP Corona Active Case) पहुंच गई है।राहत की बात ये है कि 5497 मरीज ठीक हुए है।

कर्मचारियों के जल्द बढ़ेंगे 2 भत्ते! सैलरी में होगा 21 हजार से ज्यादा का इजाफा, जानें अपडेट

आज रविवार 23 जनवरी 2022 को मिले 11253 नए केसों (MP Corona Update Today 23 January 2022) में भोपाल में 1910, इंदौर में 3372, जबलपुर में 870, ग्वालियर में 488, दतिया में 158, होशंगाबाद में 130, बैतूल में 143, देवास में 136, धार में 165, उज्जैन में 196, झाबुआ में 152, खंडवा में 179, खरगोन में 250, विदिशा में 306,मुरैना में 117, रायसेन में 171, रतलाम में 137, रीवा में 168, सागर में 130, सीहोर में 115, सिवनी 138, शहडोल में 209, शिवपुरी में 138 बाकी अन्य जिलों में 100 के अंदर केस मिले है।

Vyapam Recruitment 2022: इन पदों पर भर्ती के लिए लास्ट डेट 30 जनवरी, जल्द करें अप्लाई, ये है आयु-पात्रता

वही 8 मौतों में इंदौर-भोपाल में 2-2, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और खरगोन में 1-1 मौत रिपोर्ट हुई है।वही श्योपुर में एसडीएम लोकेंद्र सरल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।वर्तमान में भोपाल में एक्टिव केस 23183 पहुंच गई है।24 घंटे में 11274 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और पांच मौतें भी रिकॉर्ड की गई थी। वही सागर बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन (Sagar MLA) भी पॉजिटिव पाए गए थे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News