भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कोरोना (MP Corona) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 1 से 12वीं तक की कक्षाओं को बंद कर दिया गया है। 31 जनवरी तक ऑनलाइन माध्यम (online medium) से कक्षाएं आयोजित की जाएगी। वही बच्चों की सुरक्षा सहित Corona के मानक SOP का पालन करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi centers) के संचालन पर बड़ा फैसला लिया गया है।
दरअसल महिला एवं बाल विकास संचालक द्वारा सभी जिला कलेक्टरों (collectors) को आदेश जारी किए हैं। इसके मुताबिक इस देश में corona की स्थिति को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन को 31 जनवरी तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में गण पके हुए स्थान पर पूर्व निर्देश के अनुसार रेडी टू ईट, पूरक पोषण आहार का वितरण किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी कोरोना संक्रमित
साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा टेक होम राशन पात्र हितग्राहियों को उनके घर पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली अन्य आवश्यक सेवाएं यथावत जारी रहेंगी। विभाग द्वारा आदेश जारी कर सभी जिला कलेक्टर को आदेश में Corona से बचाव हेतु SOP का पालन करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन को सुधीर तरीके से संचालित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।