Congress Screening Committee Delhi : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग से लेकर राजनैतिक पार्टियों की तैयारियां जोरों पर है। एक तरफ राज्य चुनाव आयोग 4 अक्टूबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी करने जा रहा है वही दूसरी तरफ आज मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की 15 जीआरजी रोड स्थित वॉर रूम में बैठक होने जा रही है।माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी और फिर इसी हफ्ते लिस्ट जारी की जा सकती है।खबर तो ये भी है कि प्रियंका गांधी के मध्य प्रदेश दौरे के बाद कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी कर सकती है ।
एमपी के बड़े नेता होंगे शामिल
यह बैठक स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित की गई है, जिसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह, पूर्व सीएम एवं सीडब्लूयसी सदस्य दिग्विजय सिंह, कमलेश्वर पटेल के अलावा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अजय कुमार लल्लू, सांसद सप्तागिरी उल्का, विशेष आमंत्रित सदस्य अरुण यादव, सुरेश पचौरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल कई नेता मौजूद रहेंगे।इससे पहले 2 सितंबर को भोपाल और 12-13 सितंबर को दिल्ली मे बैठक हुई थी ।
युवाओं पर रहेगा फोकस, बीजेपी से आए नेताओं को भी मिल सकता है मौका
सुत्रों की मानें तो बीजेपी की तरह कांग्रेस भी सत्ता में वापसी के लिए कई दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार सकती है , वही हारी हुई सीटों पर भाजपा से आए नेताओं को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा महिला आरक्षण बिल की चर्चाओं के बीच महिलाओं और युवाओं को भी कई सीटों पर अवसर दिया जा सकता है।वही कई सीटों पर चौंकाने वाले भी नाम हो सकती है। संभावना है कि आज बैठक में 100 से ज़्यादा नामों पर मुहर लग लगाई जा सकती है।इसमें कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बनने के बाद प्रस्ताव को केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा। जहां से अंतिम मुहर के बाद प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया जाएगा। पार्टी सात अक्तूबर के बाद कभी भी सूची जारी कर सकती है।
अबतक बीजेपी ने उतारे 79 सीटों पर उम्मीदवार, आप-बसपा की भी लिस्ट जारी
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 3 लिस्ट जारी कर दी हैं, इनमें पार्टी ने हारी हुई सीटों के साथ कुल 79 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। खास बात ये है कि पहली बार इसमें तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा गया है।वही आम आदमी पार्टी और बसपा ने भी कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए है, लेकिन अबतक कांग्रेस ने पत्ते नहीं खोले है और किसी भी सीट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है।