MP Election 2023 : दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर बड़ा आरोप ‘कांग्रेस नेताओं पर ED और IT के छापों की तैयारी’, बीजेपी का पलटवार

Digvijaya Singh'

MP Election 2023 : दिग्विजय सिंह ने चुनावों से पहले विपक्षी नेताओं पर इनकम टैक्स और ईडी की रेड होने की आशंका जताई है। उन्होने कहा कि सूचना मिल रही है कि मध्य प्रदेश में जगह जगह पर आईटी और ईडी के दफ्तर खोल रहे हैं और अधिकारी पदस्थ किए जा रहे हैं और कांग्रेस नेताओं पर छापे डालने की योजना है। वहीं छत्तीसगढ़ राजस्थान में जहां कांग्रेस सत्ता में है, उनपर छापे डाले जा रहे हैं। उन्होने कहा कि इससे केंद्र सरकार की घबराहट साफ झलक रही है। वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि चोर को सब चोर ही नजर आते हैं।

दिग्विजय सिंह ने जताई आशंका

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि यहां कांग्रेसी नेताओं पर आईडी और ईडी के छापे डालने की तैयारी हो रही है। इसे बीजेपी की घबराहट की निशानी बताते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘हमें जो सूचना मिल रही है केंद्र की मोदी और अमित शाह जी के नेतृत्व में विपक्ष पर छापे डालने की तैयारी है। जो लो सत्ता से बाहर है और जिन्होने संघर्ष किया है उनपर दबाव डालने के लिए दबाव डालने के लिए, ईडी का डर दिखाने के लिए सारी व्यवस्था की जा रही है।’ उन्होने कहा कि हम लोग डरने वाले लोग नहीं हैं..डरे वो जिन्होने बेईमानी का काम किया हो जिसने अघोषित संपत्ति की हो वो डरे। कोई कांग्रेसी डरने वाला नहीं है।

वीडी शर्मा का पलटवार

विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस का ये एक बड़ा आरोप है। ईडी या आईटी का डर दिखाकर और दबाव बनाकर विपक्ष नेताओं पर हावी होने का आरोप लगाकर दिग्विजय सिंह ने सियासी हलकों में सनसनी फैला दी है। लेकिन इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी ने कहा है कि ‘चोर को सब चोर ही नजर आते हैं! दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने हमेशा चोरी ही की है, इसलिए इन्हें ईडी और सीबीआई से डर लगता है।’ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आप डरते क्यों हैं क्योंकि आपके मन में चोर है और आपको ईडी का डर है ये पहले से ही दिखने लगा है। उन्होने कहा कि बीजेपी सरकार संवैधानिक व्यवस्था पर चलती है और ईडी अपना काम करती है। उन्होने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासनकाल में 15 महीने में 15 हजार करोड़ के घोटाले हुए और अब उन्हें डर लगना लाजमी है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News