मध्य प्रदेश की राजनीति में कांव-कांव : सिंधिया ने खुद को कहा काला कौवा, कमलनाथ ने कहा ‘काले हों या पीले, सब जानते हैं सौदा किया’

Jyotiraditya Scindia

MP Election 2023/Jyotiraditya Scindia : मध्य प्रदेश की सियासत में अब कौवे की एंट्री हो गई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को काला कौवा क्या कहा..कांग्रेस ने कौवे के सारे दुर्गुण खोज डाले और उसकी तुलना सिंधिया से कर दी। कमलनाथ ने कहा कि ‘वो काले हो या पीले, सब जानते हैं उन्होने क्या सौदा किया’

सिंधिया ने आखिर क्यों खुद को कहा ‘कौवा’

मध्य प्रदेश की राजनीति में पिछले 5 दिनों से चल रहा जय और वीरू एपिसोड अभी थमा भी नहीं है कि एक नए प्रसंग ने एंट्री कर ली है। दरअसल गुरुवार को पोहरी की एक जनसभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बॉबी फिल्म के मशहूर गीत ‘झूठ बोले, कौवा काटे, काले कौवे से डरियो’ का उदाहरण दे दिया। इसी के साथ उन्होने कह डाला कि ‘मैं कांग्रेस के लिए काला कौवा हूं।’ उन्होने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते ऋण माफी के फर्जी सर्टिफिकेट बंटवाए और उनके हाथ से भी बंटवा दिए। लेकिन पुरानी कहावत है कि झूठ बोले कौवा काटे..और मैं कांग्रेस के लिए काला कौवा हूं।

Continue Reading

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।