MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में चुनाव का समयन नजदीक आता जा रहा है और राजनीतिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही जहां अपने अपने तरीके से जनता को लुभाने की कोशिश कर रही हैं, वही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। अब एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
कमलनाथ ने बीजेपी पर साधा निशाना
कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि “भाजपा की “जन आशीर्वाद यात्रा” जितना आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है, उतनी ही एमपी में भाजपा की हार की आशंका दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दरी झटकारने, बिछाने और उठाने वाले स्थानीय भाजपा कार्यकताओं का थोड़ा भी बस चले, थोड़ा भी जोर चले तो वो इन झूठी भाजपाई यात्राओं को बीच में ही ख़त्म कर दें, करा दें ! झूठी घोषणाओं, जुमलों और भाषणों से अघा जाने के बाद भी बेबस हैं, कर्मठ बेचारे ! पर जनता बेबस नही,वो तो तैयार है – अबकी बार, भाजपा पर पलटवार। लेकिन भाजपा कार्यकर्ता क्या करें…न तो उनका केंद्रीय नेतृत्व उनको कमान दे रहा है, प्रदेश नेतृत्व तो मान भी नहीं दे रहा है, और न ही संगठन उनको देख ही रहा है। आज की एमपी भाजपा को कचोटता एक ही नारा – सालों से एक बुझा चेहरा क़ाबिज है, और कार्यकर्ताओं का बड़ा संगठन तो बेमानी है। आज एक ही नारा सच्चा…मिलावटी भाजपा को छोड़ेंगे, सच्ची कांग्रेस का साथ जोड़ेंगे।”
भाजपा को बताया ‘मिलावटी’
इस तरह कमलनाथ ने इस बार ‘बीजेपी कार्यकर्ताओं’ को ही बीजेपी नेतृत्व से परेशान करार दिया है। बता दें कि इससे पहले भी वो कह चुके हैं कि अब भाजपा का रूप बदल गया है और वो दिखावटी, बनावटी, मिलावटी और सजावटी हो गई है। अब एक बार फिर उन्होने भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा पर हमला करते हुए कहा है कि स्थानीय कार्यकर्ता भी इन सबसे परेशान हो चुके हैं लेकिन उनके पास कोई और रास्ता नहीं है अन्यथा वो ही इन यात्राओं को बंद करा देंगे। उधर बीजेपी भी कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पर हमलावर है और इस तरह ये सिलसिला दोनों ओर से जारी है।
भाजपा की "जन आशीर्वाद यात्रा" जितना आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है,
उतनी ही एमपी में भाजपा की हार की आशंका दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
दरी झटकारने, बिछाने और उठाने वाले स्थानीय भाजपा कार्यकताओं का थोड़ा भी बस चले, थोड़ा भी जोर चले तो वो इन झूठी भाजपाई यात्राओं को बीच में ही…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 22, 2023