BJP Candidate List MP : बीजेपी ने शनिवार को अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी। इसमें 92 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पांचवी लिस्ट में तीन मंत्रियों ओपीएस भदौरिया, यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन के साथ 29 विधायकों के टिकट कटे हैं। इस लिस्ट में कुल बानवे उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इससे पहले चार सूचियों में बीजेपी 136 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। आज घोषित 5वीं सूची मिलाकर बीजेपी अब तक 228 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
आकाश विजयवर्गीय का टिकट कटा
भाजपा की इस सूची में प्रदेश सरकार के मंत्री सिंधिया समर्थक नेता ओपीएस भदौरिया का टिकट काट दिया गया है। हालांकि इस बात का पहले से ही अंदेशा था फिर भी ओपीएस अपनी पूरी ताकत लगा रहे थे। पार्टी ने भिंड जिले की मेहगांव सीट से मंत्री ओपीएस की जगह नरेंद्र सिंह तोमर समर्थक और दो बार के विधायक रहे वरिष्ठ नेता राकेश शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। राजधानी की बची हुई एक सीट भोपाल दक्षिण-पश्चिम से भगवान दास सबनानी को टिकट मिला है। उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी पीस शर्मा से होगा। यहां से पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता भी दावेदारी कर रहे थे।
इंदौर-3 से कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट काटकर शिवराज के करीबी माने जाने वाले राकेश गोलू शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं इंदौर-5 से महेंद्र हार्डिया का टिकट कन्फर्म हुआ है। बुरहानपुर से अर्चना चिटनिस को और बालाघाट से मौसम बिसेन को टिकट दिया गया है। धार से नीना विक्रम वर्मा को उम्मीदवार बनाया है वहीं अंबेडकर नगर-महू से उषा ठाकुर को टिकट मिला है। शुजालपुर से इंदर सिंह परमार और होशंगाबाद से सीतासरण शर्मा को टिकट दिया गया है।
ग्वालियर जिले की बची हुई दो सीटों पर प्रत्याशी घोषित
इस सूची में पार्टी ने ग्वालियर जिले की बची हुई दो सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह पर फिर भरोसा जताया है। पिछले चुनाव में वे कांग्रेस के युवा प्रत्याशी और पहली बार मैदान में उतरे प्रवीण पाठक से मात्र 121 वोटों से हार गए थे। हालांकि इस सीट से पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा सहित कई दावेदार थे और सिंधिया समर्थक उनका भी नाम आगे कर रहे थे। इसी तरह ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से पार्टी ने पूर्व मंत्री माया सिंह को उम्मीदवार बनाया है। माया सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया की मामी हैं। इस सीट से पूर्व विधायक सिंधिया समर्थक नेता मुन्ना लाल फिर चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। वरिष्ठ नेत्री माया सिंह का मुकाबला कांग्रेस के विधायक सतीश सिंह सिकरवार से होगा। सतीश पहले भाजपा के कद्दावर नेता हुआ करते थे लेकिन टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर वे कांग्रेस में चले गए थे और विधायक बन गए।
अजा-अजजा आरक्षित सीटों पर महिला उम्मीदवार
बीजेपी की पांचवीं सूची में दमोह से जयंत मलैया को टिकट दिया गया है। शिवपुरी से देवेंद्र कुमार जैन को उम्मीदवार बनाया है। शिवपुरी सीट से यशोधरा राजे सिंधिया चार बार की विधायक हैं और इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी। भिंड से नरेंद्र सिंह कुशवाहा, मेहगांव से राकेश शुक्ला, कोलारस से महेंद्र यादव और बमोरी से महेंद्र सिंह सिसौदिया पर भरोसा जताया है।
बात करें अजा-अजजा आरक्षित सीटों की तो पार्टी ने महिला उम्मीदवारों पर भी भरोसा जताया है। हट्टा की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर बीजेपी ने उमा खटीक, रैगांव से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से प्रतिमा बागरी, खंडवा से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर कंचन मुकेश तन्वे, पंधाना से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट पर छाया मोरे, चित्रांगी से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट पर राधा सिंह, मंडला अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट पर संपतिया उइके, नेपानगर अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट से मंजू राजेंद्र दादू को उम्मीदवार बनाया है।