MP ELECTION : मध्य प्रदेश में मतदान संपन्न, 74 प्रतिशत से अधिक मतदान

mp-election-74-percent-voting-in--madhya-pradesh

भोपाल। मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश की तीन सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जबकि बाकी सीटों पर 8 बजे वोटिंग शुरू हो चुकी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह बुधनी में नर्मदा घाट पर पूजा करने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने परिवार समेत अपने विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया। बता दें कि पूरे प्रदेश में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होकर शाम 5 बजे चलेगा, सिर्फ नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की 3 सीटों के लिए सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी। सुबह से मतदाताओं की लम्बी लाइनें मतदान केंद्रों पर देखनों को मिल रही है| सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किये गए हैं| 

कांग्रेस ने की दोबारा मतदान की मांग 


LIVE UPDATE:

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रदेश 74 .61 प्रतिशत मतदान हुआ है, कुछ आंकड़ा और बढ़ सकता है|  843 बैलट यूनिट बदले गए। VVPAT 2126 बदले गए|  386 शिकायतें मिली। पिछले चुनाव में 72.23 प्रतिशत मतदान हुआ था। चुनाव आयोग ने बताया कि प्रदेश में कहीं कोई हिंसक घटना नहीं हुई, शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ है| 

-मतदान संपन्न, पांच बजे के बाद लगभग 65 प्रतिशत मतदान 

-अब तक 63 प्रतिशत मतदान, अभी भी लम्बी कतार   

-नरसिंहपुर जिले में शाम 4:00 बजे तक करीब 70% मतदान

-तीन बजे तक सभी 230 सीटों पर लगभग 50 प्रतिशत मतदान 

-तीन सीटों पर वोटिंग ख़त्म 

-नक्सल प्रभावित इन तीज सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी

-परसवाड़ा सीट पर 68 प्रतिशत वोटिंग हुई  

-लांजी 64  वोटिंग हुई 

-बैहर सीट पर 65 प्रतिशत वोट पड़े

निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने की प्रेस वार्ता 

तीन बजे तक लगभग 50% वोटिंग हो चुकी है। पोलिंग के दौरान 211 बीयू 214 कंट्रोल यूनिट बदली गई है। 2.5% विवि पैड बदले गए है। 1% से कम बीयू 1% से कम सीयू| सतना में 20% विवि पैड बदले गए। भिंड में एक जगह फायरिंग हुई है लेकिन उसका मददान से कोई लेना देना नही है। पूरे प्रदेश में कुल 1545 विवि पैड बदले गए 383 कंट्रोल यूनिट और 563 वैलेट पेपर बदले गए है। ड्यूटी के दौरान 1 इंदौर 1 गुना 1 धार में कर्मचारी की मौत हुई है। मृतकों के परिजनों को निर्वाचन आयोग की ओर से 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। जो मतदाता 5 बजे तक मतदान केंद्र में आ गए तो पूरी वोटिंग करवा कर ही मतदान केंद्र बन्द करवाया जाएगा।

-230 सीटों पर अभी तक 44 प्रतिशत वोटिंग 

-भोपाल के हुजूर के रापड़िया गांव में 2.20 बजे तक 78 फीसदी वोटिंग

-सागर जिले में 2 बजे तक 43.17 प्रतिशत मतदान हुआ।

– गुना : अब तक जिले की चारों विधानसभाओं में 34 ईवीएम बदली गई।

-मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की चारों विधानसभा सीटों पर निम्नानुसार दोपहर 2:00 बजे तक मतदान हुआ:- 
-मंदसौर विस.- 52.20%
-मल्हारगढ़ विस.- 58.87%
-सुवासरा विस.- 56.27%
-गरोठ विस.- 57.03%
 कुल जिले का मतदान 56.02% 
-2 बजे तक 35 फीसदी मतदान

-बुरहानपुर- दोपहर 1:00 बजे तक मतदान प्रतिशत

-बुरहानपुर विधानसभा 45%

-नेपानगर विधानसभा 47%

-टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने वोट डाला

-उन्होंने भोज विश्वविद्यालय में बने पोलिंग बूथ में मतदान किया। उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग ने अपना अंबेसडर बनाया है

-सीहोर-मतदाता सूची से नाम कटने पर लोगो ने किया विरोध प्रदर्शन

-400 से अधिक लोगो के कटे है नाम, मतदान क्रमांक 239 वार्ड 26 का मामला

-होशंगाबाद जिले में 12 बजे तक 23 फीसद वोटिंग-

-सुबह 11.30 बजे तक जिले की चारों विधानसभाओं में 1 लाख 98 हजार मतदाताओं ने वोटिंग की है।

-सोहागपुर में 22 %, सिवनी-मालवा में 21%, पिपरिया में 24 और होशंगाबाद में 24 फीसद वोटिंग हो चुकी है।

-पूरे जिले में कुल 23 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 

-भोपाल में अब तक 19 फीसद वोटिंग हो चुकी है। एक लाख बीस हजार लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है।

-शुजालपुर विधानसभा सीट का एक सेक्टर अधिकारी निलंबित

-मतदान कार्य में लापरवाही बरतने पर संभागायुक्त एमबी ओझा ने की कार्रवाई 

-जबलपुर- दोपहर 12 बजे तक करीब 26 प्रतिशत मतदान ।

-ग्वालियर जिले में 12 बजे तक 20.81 प्रतिशत मतदान

-11 बजे तक सीहोर में 14.18 आष्टा 5.30 बुदनी 18.2 इछावर में 15.71 प्रतिशत मतदान

-भिण्ड- मतदान केंद्र क्रमांक 120, 122 के सामने हुई फायरिंग।

– मतदान को प्रभावित करने के मकसद से हुई फायरिंग। 

-फायरिंग करने वाले हुए फरार। भारी फोर्स पहुंचा मौके पर।

-भोपाल- 11 बजे तक 1 लाख 92 हजार 934 लोगो ने किया मतदान। 

-करीब 19 प्रतिशत हुई वोटिंग। सबसे ज्यादा बैरसिया मे 26 प्रतिशत हुई।

-सीहोर के इछावर से 20 किमी दूर गवखेड़ी में मतदान का बहिष्कार 

-पानी सड़क-बिजली से जूझ रहा गांव 

-ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में मतदान किया

-इंदौर के उमरी खेड़ा में भाजपा कार्यकर्ता पर चाकू से हुआ हमला

-श्योपुर में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में आपस में हुई झड़प

-लहार विधान सभा के रौन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रायपुरा में असामाजिक तत्वों ने वोटिंग मशीन तोड़ी

-सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 6.32% वोटिंग 

– कटनी में 3 फीसदी मतदान,  जबलपुर 6 फीसदी मतदान, रतलाम 3 फीसदी मतदान,  

-शहडोल 4 फीसदी मतदान, खरगोन 11 फीसदी मतदान, गुना में 10 फीसदी मतदान

– सतना में 9 फीसदी मतदान, होशंगाबाद में 4 फीसदी, सिंगरौली में 6 फीसदी

-इंदौर में दो और गुना में तैनात तीन कर्मचारियो की हार्ट अटैक से मौत

-चुनाव आयोग ने दस लाख रुपये मुआवजा के तौर पर देने की घोषणा की

-प्रदेश भर में कई जगह EVM ख़राब, कांग्रेस ने उठाये सवाल 

-कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा बैठे धरने पर, एक साथ 4 EVM ख़राबी को जताई नाराजगी, 

-गुना में मतदान के दौरान विशेष पुलिस अधिकारी की मौत

-हार्ट अटैक से गई जान।

-बमौरी के परांठ गांव के मतदान केंद्र पर थे तैनात।

-अधिकारी का नाम सोहनलाल बाथम।

-भिंड जिले में सभी प्रत्याशियों को नजरबन्द किया 

-उज्जैन में खराबी के बाद दो ईवीएम बदली गई है

-अलीराजपुर में 11 वीवीपैट, बुरहानपुर में पांच वीवीपैट और दो ईवीएम बदली गई हैं

-मुरैना के सुभाष नगर में मतदान क्रमांक 27 की कई जगह ईवीएम मशीन बंद है

-सुबह से मतदाताओं की लाइन लगी है।

-गुना के राघोगढ़ में भी EVM में खराबी आई है| 

-राघोगढ़ के मतदान केंद्र संख्या चार की EVM खराब हुई है|

-जबकि अलीराजपुर के मतदान केंद्र 86 की वोटिंग मशीन 35 मिनट तक खराब रही 

-शिवपुरी में भाजपा प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया ने सुबह-सुबह मतदान किया

-भाजपा प्रत्याशी जयंत मलैया ने डाला वोट तो इसी दौरान एक महिला मतदानकर्मी कर्मचारी बेहोश हो गई

-दमोह सांसद प्रहलाद पटेल परिवार मतदान करने पहुंचे

-आगर मालवा- सुसनेर विधानसभा के ग्राम खेरिया( सोयत ) मतदान केंद्र क्रमांक-35 में ईवीएम मशीन खराब होने के चलते अभी तक शुरू नही हो पाया है मतदान

-ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में हरिअन्ना की पायगा मतदान केंद्र की मशीन ख़राब

-ग्वालियर पूर्व विधानसभा के एमएलबी कॉलेज मतदान केंद्र की मशीन खुलते ही ख़राब…मतदाताओं की है लम्बी लाइन

-भोपाल के दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मतदाता केन्द्र कोपल स्कूल की भी ईव्हीएम मशीन हुई खराब ।

-मतदान केन्द्र पर भारी भीड जमा । मतदाताओं की लगी लंबी कतार

-जिम्मेदार अधिकारी नही दे पा रहे जवाब….

-आगर मालवा- आगर के मतदान बूथ क्रमांक 139 , 140 एवं मतदान केंद्र क्रमांक 142 ( वार्ड क्रमांक-4  )   की ईवीएम मशीन खराब हुई ।

-मोकपोल टेस्ट में आई गड़बड़ी सामने ।

-139 में मशीन बदली गई वहीं 140 में मशीन को दुरुस्त कर मतदान प्रारम्भ किया गया ।

-शहडोल: ईवीएम मशीन में आई खराबी, कई मतदान केंद्रों में शुरू नहीं हो पा रहा मतदान, 

-जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ सबसे ज्यादा प्रभावित

-मतदान के लिए मतदाताओं की लम्बी लाइन लगी 

-गुना के राघौगढ़ विधानसभा में भी ईवीएम खराब होने की वह से मतदान रुका

-खरगोन में भी ईवीएम खराब होने की मतदान शुरू नहीं हो सका इस वजह से लंबी लाइन लगी। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने डाला वोट 
भाजपा के स्टार प्रचारक और पूर्व केंद्रीय मंत्री  प्रह्लाद पटेल आज अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचें। पश्चिम विधानसभा के पुष्पांजलि स्कूल में बने मतदान केंद्र में दमोह सांसद प्रह्लाद पटेल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।इस दौरान उनकी पत्नी बेटी और पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे उनके बेटे भी भोपाल से जबलपुर आये हुए थे।लोकतंत्र के महापर्व को लेकर प्रहलाद पटेल ने कहा कि जिस तरह निर्वाचन आयोग ने वोटिंग की खास व्यवस्था की है उसके लिए बधाई है।उन्होंने ये भी कहा कि जिस सुगमता से पहली बार दिव्यांगों के लिए मतदान की व्यवस्था की गई है ये भी कबीले तारीफ है।पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आज के दिन किसी भी तरह की राजनैतिक बात करने से मना कर दिया है। हालांकि एंटी इनकंबेंसी को लेकर उन्होंने यह जरूर कहा कि ऐसा कहीं भी कुछ नहीं है
सीएम शिवराज ने परिवार समेत किया मतदान 

वोट करने से पहले शिवराज ने ट्विट किया,” आज अपने पैतृक गांव जैत में दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के कल्याण, सुख और समृद्धि की कामना की। आज मतदान है, इसलिए दर्शन-पूजन कर अब मताधिकार का उपयोग करने जा रहा हूं। आप सभी जागरूक नागरिक भी पहुंच जाएं अपने-अपने मतदान केंद्र पर।”

65 हजार 367 मतदान केंद्र 

प्रदेश में कुल मतदान केन्‍द्र 65 हजार 367 हैं, जिनमें से 17 हजार 712 संवेदनशील मतदान केन्‍द्र हैं। इन सभी मतदान केन्‍द्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसी के साथ, 6 हजार 500 मतदान केन्‍द्रों पर वेबकास्टिंग से, 4 हजार 600 मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफी से और 6 हजार 700 मतदान केन्‍द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगाह रखी जाएगी। केन्‍द्रीय सुरक्षा बल और माईक्रो ऑब्‍जर्वर भी संवेदनशील केन्‍द्रों पर निगाह रखेंगे। प्रदेश में कार्यरत केन्‍द्रीय शासन के 12 हजार से अधिक कर्मचारियों को माईक्रो आब्‍जर्वर बनाया गया है, जिन्‍हें चुनाव आयोग के आब्‍जर्वर द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

3 लाख 782 कर्मचारी कराएंगे मतदान 

विधानसभा निर्वाचन 2018 को सम्‍पन्‍न कराने के लिये मतदान केन्‍द्रों में कुल 3 लाख 782 मतदान कर्मी लगाये गये हैं। इसमें 2 लाख 54 हजार 878 पुरूष तथा 45 हजार 904 महिलाएं शामिल हैं। तीन हजार 46 मतदान केन्‍द्र महिला कर्मियों द्वारा संचालित होंगे तथा 160 पीडब्‍ल्‍यूडी बूथ दिव्‍यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित होंगे। निष्‍पक्ष एवं स्‍वतंत्र चुनाव के‍ लिये 12 हजार 363 माईक्रो आब्‍जर्वर की तैनाती मतदान केन्‍द्रों पर की गई है। इसमें 12 हजार 211 पुरूष एवं 152 महिला माईक्रो आब्‍जर्वर हैं।

2 हजार 899 प्रत्याशी मैदान में 

प्रदेश में 2 हजार 899 प्रत्याशी हैं। इनमें 2 हजार 644 पुरूष, 250 महिलायें और 5 अन्य प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। सामान्य वर्ग के 1 हजार 794, अनुसूचित जाति वर्ग के 591 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 514 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51 में 16 प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा 7 महिला प्रत्याशी और मेहगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12 में 34 प्रत्याशियों में से 33 पुरूष प्रत्याशी हैं।

5 करोड़ से ज्यादा मतदाता 

विधानसभा की 230 सीटों के लिए 65 हजार 341 मतदान केन्द्र और 26 सहायक मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। प्रदेश के 5 करोड़ 4 लाख 33 हजार 79 मतदाता मतदान करेगें। इनमें पुरूष 2 करोड़ 63 लाख एक हजार 300 और महिला मतदाता 2 करोड़ 41 लाख 3 हजार 390 है। इन मतदाताओं के अलावा प्रदेश के 62,172, सर्विस वोटर भी मतदान में हिस्सा लेंगे। कुल मतदाताओं में 1389 थर्ड जेंडर और 5 एनआर आई भी शामिल है। सबसे अधिक 24 लाख 80 हजार 68 मतदाता इंदौर जिले और सबसे कम 3 लाख 84 हजार 782 हरदा जिले में है। सबसे अधिक पुरूष और महिला मतदाता भी इंदौर जिले में है। इसी तरह हरदा जिलें भी इनकी संख्या सबसे कम है। सर्विस वोटर को मिलाकर कुल मतदाता- 5,04,95,२५१ हैं  |  चुनाव में 18-19 आयु वर्ग के 16 लाख 3 हजार 73 और 20-29 आयु वर्ग एक करोड़ 38 लाख 26 हजार 251 मतदाता मतदान करेगें। प्रदेश में मतदाताओ का जेंडर रेशो वर्ष 2013 में 848 था, जो अब बढ़कर 917 हो गया है।

राजनैतिक दल

मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त 7 राजनैतिक दल मे से 6 चुनाव लड़ रहे है। अन्य दलों की संख्या 114 है जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या 1094 है। राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त भारतीय जनता पार्टी 230, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 229, बहुजन समाज पार्टी 227, सीपीआई 18, सीपीआई (एम) 13 उम्मीदवारों के साथ चुनाव-रणभूमि में है। एनसीपी का कोई उम्मीदवार इस बार नही है। अन्य प्रमुख दलों मे आप पार्टी के 208, सपाक्स के 110 और संवर्ण समाज पार्टी के 81 उम्मीदवार भी भाग्य अजमा रहे है।


इन दस्तावेजों से भी डाल सकेंगे वोट 

निर्वाचन आयोग ने सभी मतदाताओं को फोटोयुक्‍त मतदाता पर्ची वितरित की है, जिसके आधार पर मतदान की सुविधा मिलेगी। यदि किसी मतदाता के पास मतदाता पर्ची नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में है, तो मतदान के लिये फोटोयुक्‍त वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, पैनकार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों अथवा डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्‍त पासबुक, आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किए गए स्‍मार्ट कार्ड, फोटोयुक्‍त पेंशन दस्‍तावेज, सांसदों तथा विधायकों को जारी सरकारी पहचान-पत्र और राज्य एवं केन्‍द्र के कर्मचारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, राज्‍य पब्ल्कि लिमि‍टेड कम्‍पनियों द्वारा जारी फोटोयुक्‍त सेवा पहचान पत्र के आधार पर 28 नवम्‍बर को मतदान किया जा सकेगा।


पिछले चुनाव का समीकरण 

मध्य प्रदेश में पिछले चुनाव में  25 नवंबर 2013 को वोटिंग हुई थी, जबकि परिणाम 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे। 230 सीट में से बीजेपी ने 165 सीटों पर जीत दर्ज कराते हुए लगातार तीसरी बार सरकार बनाई थी। वहीं दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के खाते में मात्र 58 सीट ही आए थे।बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं|  बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद शिवराज सिंह चौहान तीसरी बार मुख्यमंत्री बने।


चुनाव पर एक नजर

·  6 अक्टूबर 2018 को हुई थी चुनाव की घोषणा

·  2 नवंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ नामाकंन शुरू

·  9 नवंबर तक जमा हुए 4157 नामाकंन पत्र

·  12 नवंबर को स्क्रूटनी में 578 निरस्त

·  14 नवंबर तक 538 उम्मीदवारों ने नाम वापिस लिए

·  अंत में 2899 उम्मीदवार

·  1985 के बाद पहली बार 250 महिला उम्मीदवार

·  5 ट्रांसजेंडर और 1094 निर्दलीय भी मैदान में

·  आम निर्वाचन में पहली बार वीवीपैट का इस्तेमाल

·  सुरक्षा व्यवस्था सम्हालेंगी केन्द्रीय बलों की 650 कंपनी

·  उम्मीदवारों को प्रकाशन/प्रसारण के जरिए देना होगा आपराधिक रिकॉर्ड


About Author
Avatar

Mp Breaking News