भोपाल। मध्य प्रदेश के सियासी रण में राजनीति के धुरंधर दिग्गज नेताओं का मेला लगा हुआ है| अंतिम समय में पहुंचे चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी, समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, समेत तमाम बड़े नेता मध्य प्रदेश में चुनावी सभाएं करेंगे|
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 नवंबर को दोपहर 12 बजे मंदसौर और दोपहर 3.35 बजे छतरपुर में तथा 25 नवंबर को दोपहर 3.25 बजे विदिशा और शाम 6 बजे जबलपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 24 एवं 26 को प्रदेश प्रवास पर रहेंगे| 24 नवंबर को अशोकनगर, शिवपुरी, भिण्ड, मुरैना, 26 नवंबर को धार, इंदौर में जनसभा एवं रोड शो में भाग लेंगे। शाह 24 नवंबर को कटनी से दोपहर 12.05 बजे अशोकनगर में आयोजित रोड शो में भाग लेंगे। दोपहर 2.40 बजे शिवपुरी जिले के करेरा विधानसभा के नरवर में छोटा मैदान पुलिस थाने के पीछे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.15 बजे भिंड के मेला ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.20 बजे मुरैना के एसएएफ पुलिस ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के पश्चात शाम 7.10 बजे ग्वालियर होते हुए हैदराबाद रवाना होंगे। 26 शाह प्रातः 11.50 बजे इंदौर से हेलीकॉप्टर द्वारा धार जिले के कुक्षी पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.10 बजे इंदौर में आयोजित रोड शो में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 4.30 बजे इंदौर से दिल्ली लौट जाएंगे|
राहुल गांधी का रोड शो
कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को सागर, दमोह और टीकमगढ़ में जनसभाओं के संबोधित करेंगे| राज्य में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं का जमावड़ा है और वे जगह-जगह सभाएं, रोड शो करके अपने-अपने दल के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं कर रहे हैं|
अखिलेश यादव का तूफानी दौरा
समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मध्य प्रदेश में तूफानी प्रचार करेंगे| वह अशोकनगर, टीकमगढ़, और छतरपुर जिले में सभाये करेंगे| अशोकनगर विधानसभा चंदेरी प्रत्याशी जयपाल यादव के समर्थन में ईसागढ़ मंडी मैदान चंदेरी जिला अशोकनगर पर जनसभा को संबोधित करेंगे,1:30 पर चंदेरी विधानसभा से प्रस्थान, दोपहर 2:00 बजे जिला टीकमगढ़ पृथ्वीपुर विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर शिशुपाल यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे भेड़ फार्म ओरछा रोड पृथ्वीपुर पर । दोपहर 3:00 बजे वह जिला टीकमगढ़ निवाड़ी विधानसभा श्रीमती मीरा यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे| इसके बाद 25 नवंबर को टीकमगढ़ विधानसभा टीकमगढ़ प्रत्याशी छक्की कुशवाहा के समर्थन में मानस मंच किले का मैदान जिला टीकमगढ़ पर जनसभा को संबोधित करेंगे । इसके बाद जतारा प्रत्याशी अनीता खटीक के समर्थन में बेरा वार खेला जेल के सामने मैदान जतारा पर जनसभा को संबोधित करेंगे । इसके बाद राजनगर प्रत्याशी नितिन चतुर्वेदी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे|
शिवराज की एक दर्जन सभाएं
मध्य प्रदेश में फिर सत्ता में आने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भर में सभाएं कर रही है| रोजाना एक दर्जन क्षेत्रों में सीएम सभाएं कर रहे हैं| शनिवार को भी 8 जिलों में एक दर्जन सभाओं को शिवराज सम्बोधित करेंगे| दौरे की शुरुआत सुबह 9.35 बजे धार जिले के सरदारपुर विधानसभा के दसई में जनसभा से होगी| इसके बाद 10.25 बजे झाबुआ जिले के पेटलावद विधानसभा के बमनिया में जनसभा को सम्बोधित करेंगे| इसके बाद अलीराजपुर जिले के जोबट में जनसभा, धार जिले के गंधवानी में जनसभा, बड़वानी जिले के पाती में जनसभा, खरगौन जिले के भीकनगांव में जनसभा,झिरनिया,धार जिले के मनावर विधानसभा के तबलई में जनसभा, मनावर विधानसभा के नालछा में जनसभा, इंदौर जिले के महू विधानसभा के डॉ. अंबेडकर नगर महू में जनसभा, पीथमपुर, देवास, सोनकच्छ, खुरई, गंजबासौदा, बैरसिया, उज्जैन दक्षिण विधानसभा, इंदौर जिले के राऊ और इंदौर जिले के इंदौर 1 में जनसभा को सम्बोधित करेंगे|