MP के रण में उतरे ‘धुरंधर’, मोदी-शाह, राहुल और अखिलेश समेत कई दिग्गज नेताओं की सभाएं

mp-election-modi-shah-rahul-gandhi-and-akhilesh-yadav-campaign-in-madhya-pradesh-

भोपाल। मध्य प्रदेश के सियासी रण में राजनीति के धुरंधर दिग्गज नेताओं का मेला लगा हुआ है| अंतिम समय में पहुंचे चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी, समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, समेत तमाम बड़े नेता मध्य प्रदेश में चुनावी सभाएं करेंगे|  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 नवंबर को दोपहर 12 बजे मंदसौर और दोपहर 3.35 बजे छतरपुर में तथा 25 नवंबर को दोपहर 3.25 बजे विदिशा और शाम 6 बजे जबलपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 24 एवं 26 को प्रदेश प्रवास पर रहेंगे| 24 नवंबर को अशोकनगर, शिवपुरी, भिण्ड, मुरैना, 26 नवंबर को धार, इंदौर में जनसभा एवं रोड शो में भाग लेंगे।  शाह 24 नवंबर को कटनी से दोपहर 12.05 बजे अशोकनगर में आयोजित रोड शो में भाग लेंगे। दोपहर 2.40 बजे शिवपुरी जिले के करेरा विधानसभा के नरवर में छोटा मैदान पुलिस थाने के पीछे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.15 बजे भिंड के मेला ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.20 बजे मुरैना के एसएएफ पुलिस ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के पश्चात शाम 7.10 बजे ग्वालियर होते हुए हैदराबाद रवाना होंगे। 26 शाह प्रातः 11.50 बजे इंदौर से हेलीकॉप्टर द्वारा धार जिले के कुक्षी पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.10 बजे इंदौर में आयोजित रोड शो में भाग लेंगे। इसके बाद शाम 4.30 बजे इंदौर से दिल्ली लौट जाएंगे|  


About Author
Avatar

Mp Breaking News