Tue, Dec 30, 2025

MP Election Results : नरेंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को कहा धन्यवाद, जीत की बधाई दी

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
MP Election Results : नरेंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को कहा धन्यवाद, जीत की बधाई दी

MP Election Results : केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी पूरे ताकत से चुनाव लड़ी और उसका नतीजा सबसे सामने है। इसी के साथ उन्होने बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है और धन्यवाद भी कहा है। आज मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपन प्रचंड जीत का दावा दोहराती दिख रही है और इसके बाद सभी नेताओं कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।

नरेंद्र तोमर ने दी बधाई

नरेद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी बूथ से लेकर शीर्ष स्तर तक सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने दायित्व का निर्वहन किया, उसके परिणामस्वरूप जनता का अपार आशीर्वाद मिला है। उन्होने कहा कि ‘इसके लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं को ह्रदय से बहुत बधाई देता हूं धन्यवाद देता हूं। भारतीय जनता पार्टी की ये जीत कार्यकर्ताओं की जीत है। नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता की जीत है। केंद्र सरकार राज्य सरकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जीत है। शिवराज सिंह चौहान दी के नेतृत्व में जिस प्रकार से सरकार में रहकर लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आया, ये उसकी जीत है। हम लोग पहले से ही आशान्वित थे कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को अप्रत्याशित जीत मिलेगी और जनता ने बीजेपी की अपेक्षा के अनुरुप आशीर्वाद प्रदान किया है।’

जीत की खुशी मना रहे भाजपाई

मध्य प्रदेश में अब लगभग तस्वीर साफ होती दिख रही है और बीजेपी अपनी प्रचंड जीत के दावे को सही साबित करती नजर आ रही है। सभी बड़े नेता इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और डबल इंजन सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों को दे रहे हैं। पीएम मोदी चुनाव प्रचार के दौरान लगातार कहते रहे हैं कि एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी और ये बात अब सही होती भी दिख रही है। बहरहाल, बीजेपी में इन नतीजों को लेकर खुशी का माहौल है और वहां खूब मिठाइयां बांटी जा रही है।