MP Election 2023 : सोशल मीडिया पर उमा भारती का लेटर वायरल, सच्चा या झूठा? 19 सीटों पर समर्थकों को विधानसभा टिकट देने की मांग
इछावर विधानसभा से पूर्व सीएम उमा भारती ने डॉ. अजय सिंह पटेल के लिए टिकट मांगा है।दूसरा टिकट सीहोर विधानसभा से गौरव सन्नी महाजन के लिए मांगा है।
MP Election 2023/UMA Bharti : मप्र विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल जारी है। कभी दलबदल तो कभी टिकट की दावेदारी की खबरें मीडिया में सुर्खियां बनी हुई है। इसी बीच अपने बयानों से हमेशा बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाने वाली पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रिगेड नेता उमा भारती एक बार फिर चुनाव से पहले चर्चाओं में है। इसका कारण शराबबंदी या फिर कोई बयान नहीं बल्कि अपने समर्थकों के लिए 19 सीटों पर टिकट की दावेदारी को लेकर बीजेपी अध्यक्ष को लिखा वायरल लेटर है।वही लिखा है कि कुछ और नाम मैं अगली सूची में भेजूंगी।पूर्व सीएम भारती के इस पत्र ने मध्य प्रदेश बीजेपी की सियासत में हलचल मचा दी है।
क्या है उमा के वायरल लेटर में
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के नाम से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लिखा एक पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उमा भारती ने बीजेपी से अपने 19 समर्थकों के लिए टिकट मांगे हैं।खास बात ये है कि उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की चार विधानसभाओं में दो टिकट मांगे हैं, इन दो टिकटों में इछावर विधानसभा और सीहोर विधानसभा शामिल हैं। इछावर विधानसभा से पूर्व सीएम उमा भारती ने डॉ. अजय सिंह पटेल के लिए टिकट मांगा है।दूसरा टिकट सीहोर विधानसभा से गौरव सन्नी महाजन के लिए मांगा है।बता दें गौरव सन्नी महाजन बीजेपी के पुराने घरानों में शामिल हैं। महाजन परिवार जनसंघ-बीजेपी के गठन से ही शामिल रहा है।
संबंधित खबरें -
इन उम्मीदवारों के लिए मांगे टिकट
उमा भारती ने पत्र के माध्यम से सीहोर विधानसभा से गौरव सन्नी महाजन, सागर देवी से दीवान अर्जुन सिंह, छतरहपुर बिजावर या राजनगर से बाला पटेल, निवाड़ी से अखिलेश अयाची, पौहरी से नरेन्द्र बिरथरे, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से शैलेन्द्र शर्मा, सिलवानी से ठा. भगवान सिंह लोधी, खरगोन कसरावर से वीरेन्द्र पाटीदार, बहौरी बंद से राकेश पटेल, जबलपुर उत्तर-मध्य से शरद अग्रवाल, भिण्ड मैहगांव से देवेन्द्र सिहं नरवरिया, सतना से ममता पाण्डे, इछावर से डॉ. अजय सिंह पटेल, सांची से मुदित शेजवार, गंजबसौदा से हरिसिंह कक्काजी, लहार से रसाल सिंह, उज्जैन बडऩगर से संजय पटैल चीकली वाले, बैतूल प्रॉपर से योगी खण्डेवाल, डिण्डोरी से दुलीचंद उरैती के लिए टिकट मांगे है।
One Nation One Election को उमा भारती का समर्थन
इधर, पूर्व सीएम उमा भारती ने भी वन नेशन, वन इलेक्शन का समर्थन किया है। उमा कहा है कि तीन माह में सभी चुनाव संपूर्ण करके सभी राज्यों को एवं देश को सुख से एवं निर्बाध चलने देना चाहिए। उन्होने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन पूरा देश करेगा क्योंकि इससे लोगों को आराम मिलेगा, खर्च कम होंगे, विकास की गति में कोई अवरोध नहीं आएगा। मेरा तो यह भी प्रस्ताव है कि लोकसभा के साथ विधानसभा और इन चुनावों के परिणाम के एक महीने के बाद स्थानीय निकायों और पंचायत व्यवस्था के चुनाव भी करा देने चाहिएl तीन महीने में समस्त चुनावी गतिविधियों को संपूर्ण करके सभी राज्यों को एवं देश को सुख से एवं निर्बाध चलने देना चाहिए। इस हेतु माननीय रामनाथ कोविंद जी की अध्यक्षता में जो समिति बनी है, मैं इन सुझावों को उन्हें भी भेजूंगी।’