MP: बिजली वितरण कंपनी की बड़ी तैयारी, साढ़े 4 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

बिजली उपभोक्ता

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) बिजली वितरण कंपनी (MP electricity distribution company) द्वारा राजधानी भोपाल के उपभोक्ताओं (consumers) को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल बिजली कंपनी ने राजधानी से सटे कजलीखेड़ा और बोरदा को नया बिजली केंद्र (new power station) स्थापित किया है। जिसका फायदा इससे जुड़े आसपास के इलाकों के ग्रामीण उपभोक्ताओं को होगा।

इस मामले मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ प्रकाशक मनोज द्विवेदी का कहना है कि भोपाल और वित भोपाल को पुनर्गठित किया गया है। शहर वित भोपाल के अंदर आने वाले कोलार को शहर संभाग बनाया गया है। इसके साथ ही बैरागढ़, सिटी जोन, मिसरोद, डाउन जोन के कार्यक्षेत्र को इसमें शामिल किया गया है। वहीं इलाकों में नया बिजली केंद्र स्थापित होने से इसके उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi