मौसम विभाग ने जारी की एमपी में पाला गिरने की चेतावनी, किसानों के लिए अलर्ट

mp weather

भोपाल। उत्तर भारत में हो रही भारी बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश में भी खासा देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं, तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अब मौमस विभाग ने प्रदेश के कई शहरों में पाला गिरने की चेतवानी जारी की है। वहीं, रविवार को कोल्ड डे रहा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का मिजाज अगले तीन दिन तक ऐसा ही बना रहेगा। ठंड से फिलहाल कोई राहत नहीं मिलेगी। 

मौसम विभाग ने  ग्वालियर, चंबल, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना जताई है। किसानों की फसलों को नुकसान से बचाया जा सके इसलिए अभी से अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी भोपाल सहित नौगांव, बैतूल, राजगढ़, खंडवा, रतलाम व उज्जैन में भी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नही है। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार आज प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, सागर, उज्जैन, व इंदौर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की आशंका है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News