समिति का गठन, अफसरों के ट्रैक रिकॉर्ड की होगी जांच, केंद्र को भेजी जाएगी रिपोर्ट

नगरीय निकाय चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट  मध्यप्रदेश (MP) में जल्द ही अधिकारी कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इसके लिए समिति का गठन कर दिया गया है और समिति अफसरों के ट्रैक रिकॉर्ड की जांच में जुट गई है। दरअसल मध्य प्रदेश कैडर (MP Cadre) के डेढ़ सौ से अधिक IPS अफसरों का आकलन छानबीन समिति द्वारा शुक्रवार को मंत्रालय में किया जाएगा। वही समिति द्वारा वैसे अफसरों की जांच भी की जाएगी। जिन्होंने सेवा में रहते हुए अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं या फिर उनकी उम्र 50 साल से ऊपर हो चुकी है।

मामले मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि 15 साल की सेवा पूरी करने वाले 20 अफसरों के कामकाज का आकलन किया जाएगा। प्रदेश में ऐसे कुल 130 IPS अफसर है। जिन्होंने 25 साल की सेवा पूरी कर ली है। वहीं उनकी उम्र 50 साल से अधिक हो चुकी है। केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए 15:25:50 फार्मूला लागू कर दिया गया है। जिसके बाद मध्य प्रदेश में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi