भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया था। आदेश जारी होने के बाद कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 9 से बढ़ाकर 12 फीसदी हो गया है। चार लाख 54 हजार पेंशनर्स और 5 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जनवरी 2019 से मिलेगा। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई राशि का भुगतान माह मई, 2019 के वेतन (माह जून 2019 में देय) से किया जाएगा| माह जनवरी, 2019 से अप्रैल तक चार माह की बढ़ी हुई राशि शासकीय सेवकों के सामान्य भविष्य निधि खाते में जमा की जायेगी| इसके साथ ही पंचायत सचिवों के महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
इससे पहले सरकार ने पिछले साल के अटके हुए दो फीसदी डीए को बढ़ाने के आदेश जारी किए थे, प्रदेश के कर्मचारियों को अभी 9 फीसदी डीए दिया जा रहा था। वहीं केंद्र सरकार ने जनवरी 2019 से महंगाई भत्ता 9 से बढ़ाकर 12% कर दिया है। कर्मचारियों का डीए केंद्र और राज्य सरकार साल में दो बार बढ़ाती है। जुलाई 2018 में केंद्र सरकार ने डीए बढ़ा दिया था, लेकिन राज्य सरकार इस पर फैसला नहीं कर पाई थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने जनवरी से तीन फीसदी डीए और बढ़ा दिया है। इसके बाद राज्य सरकार ने भी पिछली तिमाही का गैप पूरा करते हुए मार्च में दो फीसदी डीए बढ़ा दिया। इस तरह राज्य के कर्मचारियों को अभी 9 फीसदी डीए मिल रहा था। यह डीए एक जुलाई 2018 से बढ़ाया गया था और जुलाई से फरवरी 2019 तक का एरियर भविष्य निधि खाते में जमा करा दिया गया था। इस बीच केंद्र ने महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया। जिसके बाद से प्रदेश में भी डीए बढ़ाने मांग उठ रही थी| जिसके बाद कैबिनेट ने तीन फ़ीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया गया, जिसके बाद इस सम्बन्ध में आज आदेश जारी किये गए हैं|
पंचायत सचिवों के महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी