MP में फिर हुए IAS के थोकबंद तबादले, 15 जिलों के कलेक्टर बदले गए

Mp-government-transfer-15-district-collectors

भोपाल। मध्य प्रदेश में शनिवार देर रात कमलनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी की है। 15 कलेक्टरों को हटाते हुए 33 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया। वर्ष 2006 बैच के आईएएस अधिकारी व भोपाल कलेक्टर सुदाम पंढरीनाथ खाडे को हटाकर शासन में अपर सचिव बनाया गया है। इसके अलावा धार, खंडवा, डिंडौरी, अलीराजपुर, आगर मालवा, शाजापुर, बुरहानपुर, निवाड़ी, सतना, सीहोर, रायसेन, दमोह, कटनी, नीमच के कलेक्टर भी बदल दिए गए हैं। 

दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद से राज्य सरकार एक बार फिर बड़े स्तर पर अफसरों के तबादले कर रही है। आईएएस, आईपीएस से लेकर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भी इसकी चपेट में हैं। हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में सरकार को अफसरों की निषपक्षता को लेकर काफी शिकायतें मिली थी। अब इन तबादलों को उसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News