MP : नहीं रही गुलाबो, वन विहार में छाया मातम

Kashish Trivedi
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। वन विहार भोपाल (Van vihar, bhopal) में देश के सबसे वयोवृद्ध भालू गुलाबों (Bear Gulabo) की मौत हो गई है। गुलाबों की उम्र 40 वर्ष थी और वह पिछले 15 वर्ष से वन विहार में ही रह रही थी। भोपाल के वन विहार में गम का माहौल है। दरअसल देश भर के सबसे ज्यादा उम्र की भालू गुलाबों ने बीती रात दम तोड़ दिया। गुलाबों लगभग 40 वर्ष की थी और उसे मई 2006 में 25 साल की उम्र में कलंदरो से रेस्क्यू करके लाया गया था।

तब से लेकर अब तक वह वन बिहार में लाखों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही थी। वन विहार में भालू के प्रबंधन की देखभाल करने वाले वाइल्डलाइफ एसओएस संस्था की निगरानी में उसे रखा गया था। लेकिन धीरे-धीरे उसके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। उसके पोस्टमार्टम में मौत का कारण उम्र और आंतरिक अंगों का काम न करना पाया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi