VIDEO: नरोत्तम मिश्रा बोले- BJP शासित राज्य में ऐसा होता तो कहते लोकतंत्र खतरे में

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। उद्धव ठाकरे  के खिलाफ टिप्‍पणी मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) की गिरफ्तार और फिर देर रात जमानत के बाद देश की सियासत गर्मा गई है। महाराष्ट्र से लेकर मध्य प्रदेश तक बीजेपी द्वारा उद्धव सरकार पर हमला बोला जा रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। नरोत्तम ने कहा कि अगर भाजपा शासित किसी राज्य में ऐसा होता तो कहते कि लोकतंत्र खतरे में आ गया।

MP में लापरवाही पर एक्शन- 2 पर्यवेक्षक निलंबित, 80 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं समेत 92 को नोटिस

आज मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि न्यायपालिका ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे जी को रात में ही ज़मानत देकर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई का सच उजागर कर दिया है। कदली,सीप,भुजंग मुख,स्वाति एक गुन तीन। जैसी संगति बैठिए,तैसोई फल दीन॥ सोनिया गांधी के इशारे पर महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी सत्ता का दुरुपयोग है। अगर भाजपा शासित किसी राज्य में ऐसा होता तो कहते कि लोकतंत्र खतरे में आ गया।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)