Wed, Dec 24, 2025

MP Transfer : मध्यप्रदेश में फिर हुए IPS तबादले, यहां देखे लिस्ट

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MP Transfer : मध्यप्रदेश में फिर हुए IPS तबादले, यहां देखे लिस्ट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश में तबादलों (MP Transfer) का दौर जारी है। एक बार फिर से गृह विभाग (home department) द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक राज्य शासन ने IPS Transfer में हरिश्चंद्र मोटवानी, सहायक पुलिस आयुक्त को तत्काल प्रभाव से उप पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल के पद पर पदस्थ कर दिया गया है।

Read More : पुरानी पेंशन योजना : कर्मचारियों को फायदा सहित सरकार को हर महीने 333 करोड़ रूपए की बचत, जाने कैलकुलेशन

इसके अलावा लसूडिया थाना टीआई इंद्रमणि पटेल और अशोक पाटीदार को PHQ भेजा गया है। बता दें कि व्यापारियों से वसूली के मामले में यह कार्रवाई की गई है। इससे पहले TI अशोक पाटीदार समेत पांच पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया जा चुका है।