MP: इस पाक जासूस की रिहाई पर “लॉक डाउन” ने लगाए ब्रेक

ग्वालियर।अतुल सक्सेना। “लॉक डाउन” के हालात में जहाँ मध्यप्रदेश सरकार जेल से बंदियों को पेरोल पर छोड़ रही है वहीं ग्वालियर जेल में सजा पूरी कर चुके एक पाकिस्तान जासूस को पाकिस्तान सरकार ने वापस लेने से इंकार कर दिया है।

पाकिस्तान के लिए जासूसी करते ग्वालियर की इंदरगंज थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए अब्बास अली उर्फ माजिद खां की 14 साल की सजा सेंट्रल जेल में 26 मार्च 2020को पूरी हो गई लेकिन उसकी रिहाई कोरोना वायरस के चलते जारी “लॉक डाउन” में उलझ गई है। पाकिस्तानी दूतावास ने अब्बास अली को वापस पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया है। स्थानीय प्रशासन पाकिस्तान दूतावास के माध्यम से अटारी बॉर्डर के रास्ते अब्बास को पाकिस्तान भेजना चाहती है। ग्वालियर सेंट्रल जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू के मुताबिक अब्बास अली की सजा 26 मार्च 2020 को पूरी हो गई हमने और स्थानीय पुलिस ने अब्बास की रिहाई के लिए जरूरी का का कानूनी तैयारी पूरी कर ली। दिल्ली स्थित पाक दूतावास, विदेश मंत्रालय सब जगह बात कर ली लेकिन इस बीच कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉक डाउन के चलते उसकी रिहाई अटक गई है। जेल अधीक्षक ने कहा कि जब तक “लॉक डाउन” रहता है और हालात सामान्य नहीं होते तब तक अब्बास अली को जिला प्रशासन द्वारा जेल में बनाये गए डिटेंशन सेंटर में ही रखा जायेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News