VIDEO: बीड़ी पीने, तम्बाकू खाने पेंशन दे रही कमलनाथ सरकार!

mp-minister-tomar-says-government-giving-pension-for-tobacco-and-beedi-

शिवपुरी | अक्सर आपने सुना और देखा होगा लोगों की नशे की लत को छुड़ाने सरकार नशा मुक्ति अभियान चलाती है, नशा छोड़ने के लिए उन्हें प्रेरित करती है, कई तरह की योजनाएं चलाती है| लेकिन मध्य प्रदेश की सरकार इसके उलट बीड़ी पीने तम्बाकू खाने के लिए पेंशन दे रही है| जी हाँ, यह हम नहीं बल्कि कमलनाथ सरकार के मंत्री का कहना है| मंत्रीजी का यह कहते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद अब मंत्रीजी अपने बयान को लेकर ट्रोल हो रहे हैं, वहीं एक बार फिर मंत्रियों की बयानबाजी से सरकार की किरकिरी हो गई| 

दरअसल, मध्यप्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पोहरी में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल हुए| इस दौरान मंच से सरकार के कामकाज और फैसलों का बखान करते हुए मंत्री तोमर ने बेतुका बयान दे दिया| उन्होंने कहा कि घर मे जो बूढ़े , बुजुर्ग है, जो अब काम नहीं कर सकते, जिन्हें बीड़ी पीने तम्बाकू खाने की आदत है । उनके बच्चे उन्हें बीड़ी पीने, तम्बाकू खाने के लिए रुपये नहीं देते है इसके लिए सरकार उन्हें 1000 रुपये पेंशन के तौर पर दे रही है ।  प्रभारी मंत्री के इस बेतुके बयान के मायने समझ से बाहर है । 


About Author
Avatar

Mp Breaking News