MP News: मेमू समेत इन ट्रेनों में अब मिलेगा जनरल टिकिट, बुधवार से ये ट्रेनें रद्द, इनका रूट बदला

Pooja Khodani
Published on -
mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। रेल यात्री कृपया (Indian Railways IRCTC) ध्यान दें…मध्य प्रदेश (MP News) के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भोपाल मंडल में अब 22 ट्रेनों में सामान्य टिकट मिलना शुरू हो गए है, बाकियों में भी जल्द सुविधा दी जाएगी।वही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के छुलहा-अनूपपुर सेक्शन में दोहरीकरण लाइन विद्युतीकृत के चलते उमरिया शहडोल से जाने वाली कई गाड़ियों का परिसंचालन प्रभावित रहेगा।यह कार्य 8 मार्च 2022 तक पूरा किया जाएगा।

कैबिनेट सचिवालय में अफसर बनने का सुनहरा मौका, 40000 पार सैलरी, जल्द करें अप्लाई

भोपाल से बीना और बीना से कटनी के बीच चलने वाली अप-डाउन की 4 मेमू समेत 22 ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के टिकट मिलना शुरू हो गए है। यात्री अब 06621 बीना-कटनी मेमू, 19342 बीना-नागदा एक्स., 01819 बीना-ललितपुर स्पेशल, 06632 बीना-भोपाल मेमू, 01883 गुना-ग्वालियर स्पेशल, 06619 इटारसी-कटनी मेमू, 01318 इटारसी-आमला मेमू, 11271 विंध्याचल एक्स.11117 इटारसी प्रयागराज छिवकी एक्स.11116 इटारसी-भुसावल मेमू, 22187 इटरसिटी एक्स.22163 भोपाल-खजुराहो महामना एक्स.06631 भोपाल-बीना मेमू,19340 भोपाल-दाहोद एक्स.12197 भोपाल-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्स. 14814 भोपाल-जोधपुर एक्स.19324, भोपाल-डा आंबेडकर नगर एक्स.22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्स.11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्स.,05686 बीड़-खंडवा शटल,05690बीड़-खंडवा शटल, 05692 बीड़-खंडवा शटल सामान्य टिकिट पर सफर कर सकते है।

कर्मचारियों को जल्द मिलेगा होली गिफ्ट! सैलरी में 63000 से 96000 तक होगा इजाफा, जानिए कैसे?

इसके अलावा यात्री अब 06621 बीना-कटनी मेमू, 19342 बीना-नागदा एक्स. 06632 बीना-भोपाल मेमू, 01883 गुना-ग्वालियर स्पेशल, 06619 इटारसी-कटनी मेमू, 11271 विंध्याचल एक्स. 11117 इटारसी प्रयागराज छिवकी एक्स., 22187 इटरसिटी एक्स., 06631 भोपाल-बीना मेमू,12197 भोपाल-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्स.14814 भोपाल-जोधपुर एक्स. 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्स. 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्स. 05686 बीड़-खंडवा शटल आदि में  मासिक सीजन टिकट पर भी सफर कर सकते हैं।

अब रोज चलेंगी यह ट्रेनें

इसके अलावा लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, उत्सर्ग एक्सप्रेस और वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस का परिचालन 1 मार्च से शुरू हो रहा है, जिसके बाद हरिद्वार, देहरादून, वाराणसी, छपरा आदि का सफर आसान हो जाएगा।वही अब 1 मार्च से पटना-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन नियमित, लखनऊ-आगरा इंटरसिटी भी 1 मार्च से चलेगी। न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस, लखनऊ-मेरठ सिटी इंटरसिटी, अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस, ट्रेन 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी एक्सप्रेस और अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस की सेवाएं भी बहाल की जाएंगी।

ये ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशनों से रहेंगी रद्द

  • बुधवार 02 मार्च को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस और गुरूवार 03 मार्च को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 08 मार्च को बिलासपुर से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18247 बिलासपुर -रीवा एक्सप्रेस और 01 एवं 09 मार्च को रीवा से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18248 रीवा- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 02 एवं 04 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस और 04 एवं 06 मार्च को नौतनवा से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    06 मार्च को बीकानेर से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस और 09 मार्च को पुरी से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 01 एवं 08 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस और 03 एवं 10 मार्च को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 05 मार्च को उदयपुर से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, 06 मार्च को शालीमार से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 01, 06 व 08 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस और 02, 07 व 09 मार्च को कानपुर से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 03 मार्च, को वलसाड से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस और 06 मार्च को पुरी से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 01, 04 एवं 08 मार्च, को दुर्ग से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस और 02, 05 एवं 09 मार्च, को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 01 एवं 09 मार्च को चिरिमिरी से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18258 चिरिमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस और 28 फरवरी एवं 08 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 01 एवं 09 मार्च को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गा़ड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News