भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों (MP Railway News) के लिए काम की खबर है। आज 11 ट्रेनें रद्द रहेंगी और 3 के रुट में बदलाव किया गया है। जबलपुर रेल मंडल के अनुसार 19 नवंबर को जबलपुर से मुंबई जाने वाली और 20 नवंबर को मुंबई से चलकर जबलपुर आने वाली गरीब रथ ओवर ब्रिज की मरम्मत के चलते रद्द रहेगी। जबलपुर से शनिवार को रवाना होने वाली गरीब रथ 12187 में दो अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगाए गए हैं।
आज ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
- 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन आज 13 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन 14 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार 14 नवंबर को निरस्त रहेगी।
- 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को नहीं चलेगी।
- 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को निरस्त रहेगी।
- 20471 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को नहीं चलेगी।
- 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को नहीं चलेगी।
- 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 14 नवंबर को निरस्त रहेगी।
- 02181 रीवा-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर को।02182 उदयपुर सिटी-रीवा स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर को निरस्त रहेगी।
- 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों के रूट बदले
- 12121 जबलपुर-निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आज 13 को वाया कटनी साउथ-कटनी-सतना-ओहान-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर गुजरेगी।
- 11466 जबलपुर-वैरावल एक्सप्रेस सोमवार 14 को वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर।
- 11465 वैरावल-जबलपुर एक्सप्रेस सोमवार 14 नवंबर को वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर।
नोट : यात्रियों से निवेदन है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके यात्रा प्रारम्भ करें।