MP News: 3 पंचायत सचिव और एक उपयंत्री निलंबित, रोजगार सहायक समेत 5 को नोटिस

MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में अधिकारियों-कर्मचारियों (MP Employee) की लापरवाही पर निलंबन और नोटिस की कार्रवाई जारी है। छिंदवाड़ा में शासकीय कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने पर 2 पंचायत सचिव, खरगोन पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने पर नपा उपयंत्री, नरसिंहपुर में हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ दिलाने में मामले में  पंचायत सचिव को निलंबित (Suspended) और रोजगार सहायक को नोटिस जारी किया है। वही रीवा में एक डॉक्टर और एएनएम समेत 4 को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब करने को कहा है।

MP Weather : अगले 24 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की चेतावनी

छिन्दवाड़ा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी (Chhindwara CEO) जिला पंचायत हरेन्द्र नारायण द्वारा छिन्दवाडा विकासखंड की ग्राम पंचायत चन्हियाकला के सचिव चंद्रसेन डेहरिया और तत्कालिक सचिव व वर्तमान ग्राम पंचायत खैरीभुताई के सचिव सुरेश वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई शासकीय कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने और प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होने पर म.प्र.पंचायत सेवा नियम 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत की गई है। निलंबन अवधि में दोनों सचिवों का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय छिन्दवाडा रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)