भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों (MP Employees) पर कार्रवाई की गई है।अशोकनगर में CMO और 2 शिक्षक, भिंड में BLO, सहायक शिक्षक और सहायक ग्रेड-दो और मंदसौर CMO को निलंबित कर दिया गया है। वही डिंडौरी में खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, सिवनी में 1 और मुरैना में 12 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा शिवपुरी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, छतरपुर में प्रधान और बुरहानपुर में उपयंत्री की सेवा समाप्त कर दी है।अनूपपुर में 3 पंचायत सचिव पर शास्ति अधिरोपित की गई है। निवाड़ी में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी का वेतन रोका और बड़वानी में 15 शिक्षकों का वेतन काटा गया है।
खुशखबरी: अब भोपाल से होकर जाएगी ये स्पेशल ट्रेन, ऐसा रहेगा रुट, ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
अशोकनगर कलेक्टर आर उमामहेश्वरी द्वारा जिले में 24 नवंबर 2021 को सरकारी कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने तथा शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर 2 शिक्षकों को निलंबित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार प्राथमिक विद्यालय दियाधरी के प्राथमिक शिक्षक रामस्वरूप योगी एवं सोनू रघुवंशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।वही आयुक्त ग्वालियर संभाग कमिश्नर आशीष सक्सेना द्वारा नगर पालिका अशोकनगर में पदस्थ CMO PK सिंह की अशोभनीयवार्ता का ऑडियो/वीडियो वायरल होने पर तत्काल प्रभाव निलंबित (Suspended) किया गया।निलंबन अवधी इनका मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास ग्वालियर रहेगा।
MP Corona: मप्र में एक्टिव केस 100 पार, 6 दिन में 89 नए मामले, 14 फिर पॉजिटिव
भिण्ड कलेक्टर (bhind Collector) एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीष कुमार एस ने अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 12-मेहगांव के प्रतिवेदन पर भाग संख्या 220 सुरावली के BLO दीपक सिंह राजावत को निर्वाचक नामावली का कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर मुख्यालय BRC कार्यालय मेहगांव नियत किया गया है। राजावत को शासन नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।वही डाईट के सहायक शिक्षक (कनिष्ठ व्याख्याता) दिनेश सिंह भदौरिया एवं सहायक ग्रेड-दो देवेन्द्र शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड रौन नियत किया है।निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड रौन रहेगा एवं निलंबन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पंचायत प्रधान बर्खास्त, 4 उपयंत्रियों को नोटिस
शिवपुरी में महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) के पोहरी के परियोजना अधिकारी नीरज गुर्जर ने बताया कि आंगनवाड़ी के कार्य के प्रति लापरवाही,विभागीय योजनाओ के प्रति असंवेदनशील ,गांव से निरंतर बाहर रहने एवं सर्वे में सहयोग न करने पर मिनी आंगनवाड़ी केंद्र नदौरा की कार्यकर्ता अनुसुइया त्रिवेदी को पद से पृथक करने की कार्यवाही की गई है। केंद्र संचालन, विभागीय मीटिंग व योजनाओ के क्रियान्वयन में रूचि न लेने तथा कार्यालय के निर्देशों का पालन न करने एवं निरंतर चेतावनी पत्र व कार्य सुधार के अवसर उपरांत भी कार्य न करने एवं भृमण के दौरान लगातार अनुपस्थित पाए जाने पर आगनवाडी केंद्र मिनी नदौरा पर पदस्थ मिनी कार्यकर्ता अनुसुइया त्रिवेदी को परियोजना अधिकारी पोहरी द्वारा पद से पृथक करने की कार्यवाही की गई है।
छतरपुर कलेक्टर (Chhatarpur Collector) शीलेन्द्र सिंह ने गौरिहार जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सिसोलर के प्रधान को शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न तथा पदीय कर्तव्य और दायित्व का निर्वहन नहीं करने से प्रशासकीय पद से पृथक करने के आदेश जारी किये है। अधिकृत जानकारी ने बताया गया कि सिसोलर पंचायत के सोमप्रकाश श्रीवास प्रधान द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई गई जिसके चलते उसके विरूद्ध प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए पद से पृथक किये जाने की कार्यवाही की गई है।
यह भी पढ़े… Bank Holidays 2021: दिसंबर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, काम हो सकता है प्रभावित, देखें लिस्ट
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी HP वर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अंतर्गत ठोस, तरल एवं अपशिष्ठ प्रबंधन अंतर्गत संबंधित ग्रामों की कार्य योजना तैयार न किए जाने पर जनपद पंचायत करैरा के 4 उपयंत्रियों ज्योति स्वरूप, नरोत्तम भिलवारे, अरुण अहिरवार, नरेन्द्र शाक्यवार के विरुद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने की कार्यवाही की है। इन्हें नोटिस का स्पष्टीकरण 2 दिसम्बर तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। संतोषजनक जवाब प्रस्तुत न करने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
3 पंचायत सचिव पर शास्ति अधिरोपित
अनुपपुर अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में आवेदकों को सेवाएं प्रदाय ना करने पर जिले के 3 ग्राम पंचायतों के सचिवों जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी के सचिव विजय सोनी, जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत लपटा की सचिव पुष्पा सिंह एवं जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलाई के सचिव राजू सोनी 500-500 पर शास्ति अधिरोपित की है। लपटा एवं अमलाई ग्राम पंचायतों के सचिवों ने मृत्यु का अप्राप्यता प्रमाण पत्र एवं ग्राम पंचायत देवरी के सचिव ने विवाह का पंजीयन की सेवाएं समय-सीमा में आवेदकों को प्रदाय नहीं की थी।
खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी और प्राचार्य को नोटिस
डिंडोरी कलेक्टर रत्नाकर झा ने केके चौरसिया जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी डिंडौरी को शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बतरने पर कारण नोटिस जारी किया है। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी समय-सीमा की बैठक में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये जाते हैं। जिससे सीएम हेल्पलाईन, समय-सीमा पत्रक एवं अन्य विभागीय बिंदुओं की समीक्षा नहीं हो पाती है। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी को जारी नोटिस का 3 दिवस में समाधानकारक उत्तर देना होगा। समय अवधि या समाधानकारक उत्तर न मिलने पर उनके विरूद्ध एकतरफा कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।वही सिवनी में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कान्हीवाड़ा के प्राचार्य GC डहेरिया को शासकीय हाई स्कूल मेहरा पिपरिया से 2009 को सेवा निवृत्त हुई प्राचार्य विमला श्रीवास्तव के स्वत्वों का भुगतान न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस की भीतर जवाब चाहा गया है।
12 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
मुरैना में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (Morena CMHO) डॉ. एडी शर्मा ने विभिन्न सेन्टरों पर गत दिवस औचक निरीक्षण के दौरान 4 डॉक्टर्स, एक HLB, एक स्टो नर्स और 6 ANM के द्वारा टीकाकरण कार्य में कोई रूचि नहीं लेने पर आयुष चिकित्सक देवगढ़ डॉ. प्रतिपाल सिंह, चिकित्सा अधिकारी सुमावली डॉ. सोनू शर्मा, चिकित्सा अधिकारी गलेथा डॉ. श्लोक जरारिया और चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।वही डॉ. शर्मा ने ANM संतोषी शाक्य, शशी शर्मा, राजबाला शर्मा, अजीत कौर, मीना गोयल और कुशुम सिसोदिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनके अलावा LHB पहाडगढ़ सरशील गौड़, स्टाफनर्स जिला चिकित्सालय में अनुपमा पाण्डेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी का रोका वेतन
निवाड़ी कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी (Niwari Collector Narendra Kumar Suryavanshi)ने शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर पंकज करौलिया, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, जिला निवाड़ी का आगामी आदेश तक अद्योहस्ताक्षरकर्ता की बिना अनुमति के वेतन आहरण नहीं किये जाने के लिए आदेश जारी किया है। तदनुसार पंकज करौलिया, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा कार्यालय में उपस्थित नहीं हो के कारण उज्वला योजना, पात्रता पर्ची, CM Helpline, उपभोक्ताओं की सामान्य समस्याओं का निराकरण आदि कार्य बाधित हो रहा है।
15 शिक्षको का कटेगा वेतन
बड़वानी के राजपुर एसडीएम (SDM) वीरसिंह चौहान द्वारा अंजड़ के बालक उत्कृष्ट विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण करने पर अनुपस्थित मिले शिक्षको का वेतन काटा जायेगा। इसमें नियमित शिक्षक भरत पुरोहित, सुश्री राधा परमार, विकास भावसार, महेन्द्र कुमावत, अजय पाण्डे, कैलाश भावसार, सुश्री सुनिता सालवे एवं अतिथि शिक्षक एससी राठौड़, कुमारी एम धनारे, सुश्री लक्ष्मी जमरे, जितेन्द्र भायल, प्रमिला पाटीदार, कुमारी प्रीति बड़गुर्जर, दीपाली पुरोहित, शकुन्तला शर्मा के नाम सम्मिलित है।
उपयंत्री की सेवा समाप्त, CMO निलंबित
कार्य में लापरवाही बरतने पर बुरहानपुर कलेक्टर (Burhanpur Collector) एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण सिंह ने उपयंत्री योगेश माहोलकर की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की है।उपयंत्री द्वारा निर्माण कार्यों में रूचि ना लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों निर्देशों की लगातार अवेहलना की गई है एवं संबंधित माहोलकर समीक्षा बैठकों के दौरान सक्षम अधिकारी से बिना पूर्व स्वीकृति एवं सूचना के अनुपस्थित रहते है। इस संबंध में कलेक्टर सिंह ने माहोलकर की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की है।वही आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास (Urban Administration and Development Commissioner) निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने नगर परिषद भानपुरा जिला मंदसौर के CMO गोविंद पोरवाल को निलंबित कर दिया है।पोरवाल को बगैर अनुमति चल रहे निर्माण कार्यों को रोकने के लिये समय पर कार्यवाही नहीं करने के कारण निलंबित किया गया है।