MP News : भोपाल में अपने ही महावत की हत्या के आरोपी हाथी को पुलिस ने छोड़ दिया है। पुलिस हिरासत में क़रीब 12 घंटे रहने के बाद जानकी नाम की हथिनी को उसके मालिक द्वारा दस्तावेज पेश करने के बाद छोड़ा गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि हत्या हथिनी ने की है या नहीं, इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
ये है मामला
पुलिस के अनुसार सतना ज़िले का रहने वाला नरेंद्र कपाड़िया अपने साथियों के साथ हाथी को देशभर में घुमाते थे और दान दक्षिणा जुटाते थे। महावत और हाथी का खर्च इसी के ज़रिए चलता था। पिछले दिनों ये सभी महावत विदिशा के लिए निकले थे। इस यात्रा के दौरान ये भोपाल पहुँचे थे। गुरुवार को ये विदिशा जाने वाले थे लेकिन बुधवार रात ही ये घटना हो गई। उस रात ये महावत हथिनी को एक पेड़ से बांधकर वही पास सो गए। देर रात हथिनी अचानक चिंघाड़ने लगी और कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही उसने नरेंद्र पर हमला कर दिया। घटना में मौक़े पर ही नरेंद्र की मौत हो गई।
पुलिस ने हथिनी को छोड़ा
नरेंद्र के भतीजे का कहना है कि दो साल पहले भी हथिनी एक शख़्स की हत्या कर चुका है। इस घटना के बाद पुलिस ने हथिनी को हिरासत में ले लिया था। क़रीब बारह घंटे की कस्टडी के बाद पुलिस ने हथिनी को उसके मालिक के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मालिक ने सभी वैध दस्तावेज जमा कर दिए हैं और जब भी तलब किया जाएगा मालिक हथिनी को लेकर पुलिस थाने आ जाएगा। एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ बात करते हुए पुलिस ने बताया कि वो अब पीएम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।