MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

MP News: शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, अधिनियम में संशोधन को मंजूरी, बजट सत्र में होगा पेश

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MP News: शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, अधिनियम में संशोधन को मंजूरी, बजट सत्र में होगा पेश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में शिवराज सरकार (Shivraj government) द्वारा एक बड़ी तैयारी की जा रही है। दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग और पर्यटन क्षेत्र विकसित करने के लिए राज्य स्तर पर सरकार पंचायतों को एनओसी (NOC) उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए अधिनियम में संशोधन की तैयारी की जा रही है। माना जा रहा है कि विधानसभा के बजट सत्र (Budget session 2022-23) में पंचायत और ग्राम स्वराज अधिनियम में संशोधन कर दिया जाएगा।

बता दें कि प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए और पर्यटन क्षेत्र को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा यह व्यवस्था की जा रही है। वही अधिनियम संशोधन के बाद चुनिंदा क्षेत्रों में औद्योगिक और पर्यटन विकसित किए जाएंगे। ऐसे क्षेत्र जो औद्योगिक और पर्यटन की दृष्टि से विकसित क्षेत्र की श्रेणी में आएंगे। वहां एनओसी देने का अधिकार राज्य शासन अपने पास रखेगी।

Read More : MP News : कलेक्टर का बड़ा एक्शन, उपयंत्रियों को नोटिस जारी, परियोजना अधिकारी सहित कई निलंबित

शिवराज सरकार द्वारा निवेश को बढ़ावा देने के लिए निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत उद्यमी को बड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करने के लिए पंचायतों से एनओसी लेना अनिवार्य है। वहीं पर्यटन क्षेत्र विकसित करने के लिए भी NOC की जरूरत होती है। जिसमें निवेशकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस अधिनियम में संशोधन की तैयारी की गई है।

अधिनियम की धारा 55वें संशोधन करने के बाद देने का अधिकार राज्य शासन स्वयं तय करेगी। इस मामले में अधिनियम में संशोधन की मंजूरी दी जा चुकी है l अब इसे विधानसभा के बजट सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा। उद्योग को स्थापित किए जाने पर जोर दिया जा रहा है। जिसके सहकारिता कृषि सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग विभाग मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योगों की स्थापना करेंगे। इसमें युवाओं की नौकरी के भी संसाधन बढ़ेंगे। वही सहकारिता विभाग में तैयार करने के लिए समितियां भी विकसित करेगी। इसके लिए वित्तीय संस्थानों को ऋण वितरण का भी कार्य पूरा किया जाएगा।